चार किलोमीटर लंबी सड़क पर सिर्फ पैच वर्क का काम होगा-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 

व्हाट्सएप के द्वारा शिकायत के बाद कुछ जनता की उ मीद जागी

 

उघैती(बदायूँ)। साढ़े चार किलो मीटर के जिस लिंक रोड पर हजारों गड्ढे राहगीरों को मुश्किल बन रहे हैं उन गड्ढों को महज भरने का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से किया जाएगा। लोक

निर्माण विभाग ने एक शिकायत के बाद इसका जवाब दे दिया है।

बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे पर उघैती से खंडवा की साढे चार

किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करीब 6 साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था उस दौरान सड़क निर्माण में मानकों की खूब अनदेखी हुई और रोड महज एक साल के भीतर ही उखड़ गई भाजपा सरकार में गड्ढों को

भरने का काम हुआ लेकिन इससे भी राहगीरों को कोई राहत नहीं हुई फिलहाल इलाके का सबसे अच्छा बदहाल तस्वीर वाला यह रोड दर्जनों गांव के राहगीरों को मुसीबत बना हुआ है।

 

पीडब्ल्यूडी बोला होगा पैचवर्क का काम

हर रोज सड़क पर परेशान होकर दर्जनों लोग अफसरों से

शिकायतें कर रहे हैं। इसी शिकायत के क्रम में उप मुख्यमंत्री द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर की गई शिकायत पर पीडब्ल्यूडी ने जवाब देकर बताया है, मौसम अनुकूल होने पर इस रोड पर

पेच वर्क का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के जवाब के बाद यह तय हो गया है, अभी इस रोड की समस्या से लोगों को सहज राहत मिलने वाली नहीं है।

 

नेता भी नहीं दे रहे ध्यान

6 साल के भीतर इस रोड की हालत काफी दयनीय हो गई है। सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद एवं तमाम नेताओं के आश्वासन के बाद भी इस रोड को पुन: डामरीकरण के लिए चयनित नहीं

किया गया है। जबकि छह साल के समय में अधिकांश रोड खराब हो जाती है। तमाम भाजपाई भी सिर्फ रोड के डामरीकरण को अर्जियां लिखकर मिन्नतें कर रहे हैं लेकिन उन्हें डामरीकरण की गुहार अभी तक नहीं सुनी गई है।

सवाल पर झल्ला गए पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता—-

शिकायतकर्ता को जवाब देने वाले लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता डीसी भुकेश से इस रोड के बारे में जानकारी ली, तो वह खुद को बदायूं की जगह हेड क्वार्टर पर तैनात बताने लगे। काम का अधिक दबाव होने का हवाला देकर परेशान होने लगे। उन्होंने कहा, सिर्फ पैच वर्क का काम होगा, इससे ज्यादा कि उनको जानकारी नहीं है।

Share This Article
Leave a comment