बोरडाबरा गैंग के लीडर सहित 12 डकैतो को पुलिस ने दबोचा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
8 Min Read

एडीजी डॉ वरुण कपूर ने किया प्रेसवार्ता में बड़ा खुलासा क्राईम ब्रांच एवं जिला पुलिस को मिली अभूतपूर्व सफलता

बोरडाबरा गैंग के लीडर सहित कई वर्षो से फरार 12 खतरनाक सशस्त्र डकैतो को डकैती डालने के पूर्व ही पुलिस ने धरदबोचा

डकैतो के कब्जे से बन्दूक, पिस्टल, कट्टा, कारतूस, फालिया, गोफन, टामी, एक बुलेरो, चोरी की चार मोटरसाइकिल हुईं जप्त

पकडे गये गिरोह के सदस्यों द्वारा कुल 19 डकैती, 06 लूट, 20 नकबजनी, 09 चोरी व 01 मारपीट के प्रकरणों का हुआ खुलासा

आरोपीगणों की निशानदेही पर सोने चांदी के आभूषण सहित कुल 12,50,000/- रू. की हुई बरामद

एडीजी वरुण कपूर ने एस पी आदित्य प्रताप सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडेय की प्रशंसा

धार। इन्दौर संभाग में बढती हुई डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी
की घटनाओ में फरार चल रहे अपराधियों की व इनामी वारंटियो की धडपकड़ हेतु अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक, इन्दौर झोन श्री/डाॅ वरूण कपूर ने उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर रेंज ग्रामीण संजय तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

जिला धार थाना गंधवानी के ग्राम बोरडाबरा जो श्यादी पंचायत अंतर्गत आता है। उक्त गाँव के करीब 20-25 युवा बदमाश जिले के अलावा संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलें व अन्य राज्यो में डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त होकर वर्तमान में फरार चल रहे थे। सभी बदमाश हथियारो से लैश होकर एक साथ गांव में डकैती व लूट करने अंधेरे में जाते है। यदि कोई ग्रामीण या शहरी लोग जाग जाते है, तो यह देशी कट्टे से फायर, तीर कामठी, गोफन व पत्थर से हमला कर हत्या की नियत से घायल कर देते है। पुलिस अपराधियो के ग्राम बोरडाबरा दबिश देने के लिए जाती है तो यह गाँव की भौगोलिक स्थिति चारो ओर से पहाडियो से घिरा होने से अपराधी पुलिस को देखकर पहाडियो पर चढ जाते है, तथा पहाडियो से गोफन, पत्थर, तीर कामठी से पुलिस बल पर हमला करते है।

एडीजी इंदौर वरूण कपूर द्वारा जारी निर्देशो में कुख्यात ग्राम बोरडाबरा के अपराधियों की धडपकड़ करने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर रेंज ग्रामीण संजय तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार, ओंकार सिंह कलेश के निर्देशन में जिलें के समस्त सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारीगण के साथ-साथ क्राईम ब्रांच, सायबर ब्रांच प्रभारी को लगाया गया।
क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि गंधवानी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बोरडाबरा के खतरनाक फरारी, ईनामी आलम, सोहन, सदिया आदि 14-15 बदमाश हथियारो से लैश होकर मनावर के अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास स्थित ग्राम टोकी में डकैती डालने के लिए योजनानुसार एक सफेद रंग की बुलेरो एमपी 11 टी 1272 एवं बिना नम्बर प्लेट की 4-5 मोटर सायकलो से आने वाले है।
सूचना महत्वपूर्ण होने से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया एसडीओपी मनावर आनंद कुमार वास्कले एवं एसडीओपी कुक्षी मनोहर सिंह बारिया, सभी थाना प्रभारी एवं क्राईम, सायबर ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को निर्देश देकर अलग-अलग पुलिस टीमे बनाकर मनावर के अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पास स्थित ग्राम टोकी के आस पास लगाया गया था। शाम करीब 6 बजे मुखबिर से क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश एक बोलरो व 4 बिना नम्बर प्लेट की मोटर सायकल पर ग्राम अवल्दा तरफ से नहर वाले रास्ते से अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री जाने वाले रास्ते की ओर निकल आए है। सभी पुलिस टीम को वायरलेस के माध्यम से सतर्क किया गया। क्राईम ब्रांच टीम एवं पुलिस थाना टीम ने बोलेरो वाहन व चारो मोटर सायकल चालको की घेराबंदी की, बदमाश मोटर सायकले छोडकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने तत्काल धरदबोचा। बदमाश के पास धारदार हथियार थे, पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से 1 भरमार बन्दुक, 1 पिस्टल, 1 कारतूस, दो कट्टा मय 3 राउंड, 3 फालिया, गोफन, टामी आदि अपने कब्जे में लिया। पकडे गए 14 बदमाशो से नाम पता पूछा गया।
1. मेहरसिंह पिता भदु बामनिया जाति भील उम्र उम्र 30 साल, कैलाश पिता भदु बामनिया जाति भील उम्र 30 साल, सदिया उर्फ सदु पिता भदु बामनिया भील उम्र उम्र 27 साल, सोहन पिता भदु बामनिया उम्र 24 साल जाति भील सभी निवासी बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, आलम पिता स्व. दीपसिंह डोडवे जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा, सोहन पिता मदन डुडवे जाति भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा, नजरू पिता शेखू भूरिया जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार,  बिशन पिता कलचिया बामनिया जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम श्यादी भूरिया थाना गंधवानी जिला धार, गोपाल पिता भंगडा भूरिया जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, हीरासिंह पिता झेतरा मेढा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, दिनेश पिता चमरिया भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, करम पिता किशन भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, भूरेसिंह पिता सोमासिंह सोलंकी जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी ग्राम अवलीपुरा चैकी उमरवन थाना मनावर जिला धार, बबलू पिता खाटू भील उम्र 25 साल निवासी अवलीपुरा उमरवन थाना मनावर जिला धार पकड़े गए।
आरोपीगणो से चारो मोटर सायकल व बोलरो वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने टीम को बताया कि यह चारो मोटर सायकले चोरी की है तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 11 टी 1272, जिसका इंजन नम्बर 68820 व चेचिस नम्बर 60104 है, भूरेसिंह सोलंकी की है। हम सभी साथी जब भी डकैती, लूट करने जाते है, तो इन्ही मोटर सायकल व बोलरो वाहन का उपयोग करते है। आज भी हम सभी इकट्ठा होकर योजना बनाकर टोकी गांव में डकैती डालने जा रहे थे। पुलिस टीम ने सभी आरोपियो, बोलेरो व चारो मोटर सायकलो को अपने कब्जे में लिया, तथा सभी आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 918/19 धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो से जप्त मोटर सायकल व बोलेरो वाहन के संबंध में तस्दीक की जा रही है।
पकडे गए आरोपीगणो के 16 प्रकरणों में थाना बाग के 8 प्रकरण, थाना गंधवानी के 4 प्रकरण, थाना धामनोद के 3 प्रकरण, इन्दौर जिले के थाना सिमरोल में 3 प्रकरण, खण्डवा जिले के थाना नर्मदा नगर में 2 प्रकरण, बुरहानपुर जिले के थाना खकनार में 1 प्रकरण, बड़वानी जिले के थाना ठीकरी में 1 प्रकरण कुल करीब 38 डकैती, लूट, नकबजनी व चोरी के अलग-अलग प्रकरण में नामजद आरोपी होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार, इन्दौर, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी पर कुल 1,62,000/- रू. का नगद ईनाम घोषित किया गया था।

क्राईम ब्रांच एवं पुलिस टीम द्वारा पकडे गए सभी आरोपियो से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हमने इस वर्ष मोरीपुरा, गंधवानी, मोहनपुरा, रोडदा, खण्डलई, उमरबन, काकड़कुआ, एकलरा, क्षिप्रा आदि स्थानो पर लूट, नकबजनी की वारदाते की है।
आरोपीयो द्वारा कबूल की गई।
लूट, चोरी व नकबजनी की वारदातो का मिलान थाना गंधवानी के 4 अपराधों, थाना मनावर के 3 अपराधों, धरमपुरी के 4 अपराधों व थाना क्षिप्रा के 1 अपराधों से हुआ है।
आरोपियो की निशानदेही पर उपरोक्त वारादातो में लूटा गया। 5 तोला सोने के जेवरात एवं 2 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवरात, नगदी 55,000/- रू. एवं लूट डकैती में प्रयुक्त वाहन एवं उपकरण कुल कीमत लगभग 12,50,000/- रू. जप्त करने में क्राईम ब्रांच एवं जिला पुलिस को सफलता प्राप्त मिली है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ/श्री वरूण कपूर इंदौर झोन ने जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बहुत कम समय में लंबे समय से फरार चल रहे बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उनके इस कार्य की प्रंशसा की है।

Share This Article
Leave a comment