झुंझुनू-गांधी व शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करे : जैन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 8

झुनू।गांधी शास्त्री जयंती पर झुंझुनू के गांधी उद्यान में जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया गांधी पार्क में आयोजित प्रार्थना सभा में रघुपति राजा राम पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा की गई।कार्यक्रम में नगर परिषद झुंझुनू के आयुक्त व अपर जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला सहित शहर के गणमान्य जनों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली है उसके लिए बहुत सी कुर्बानियां दी गई है। गांधी जी ने अहिंसा आंदोलन,नमक सत्याग्रह दांडी मार्च सहित बहुत से आंदोलन किए, कभी भी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया वहीं नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने का भी जो गांधी जी ने हमें संदेश दिया।हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है,वही शास्त्री जी की सादगी बेमिसाल रही है उनकी सादगी को अपनाना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य होना चाहिए। शहर में रक्तदान शिविर भी लगाया गया झुंझुनू के भगवान दास खेतान अस्पताल में युवाओं ने बढ़चढ़कर मानवता की भलाई के लिए रक्तदान किया।वहीं कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है कई दफा दुर्घटनाओं में ट्रॉमा में आए मरीजों के लिए यह रक्तदान ही जीवनदान का काम करता है। प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक दफा अवश्य रक्तदान करना चाहिए जिससे रक्तदान करने वाले काम का स्वास्थ्य अच्छा रहता है साथ ही रक्त संचालन भी सुदृढ़ होता है।खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर व नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा सहित खेतान अस्पताल के कर्मी मौजूद थे। कलेक्टर जैन ने एक अन्य कार्यक्रम जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा आयोजित पौधा वितरण में हिस्सा लेते हुए कहा कि पौधारोपण पर्यावरण समिति की अच्छी पहल है जिसके तहत झुंझुनू शहर के सभी दुकानदारों को पर्यावरण समिति सुधार समिति द्वारा गमले के अंदर एक पौधा लगाकर प्रत्येक दुकानदार को वितरित किया जाएगा जिसकी सार संभाल करना स्वच्छ पर्यावरण के लिए बढ़ावा देने की दिशा में बहुत ही सराहनीय पहल है,और यही गांधी जी का असली उद्देश्य था स्वच्छता व पर्यावरण और जब झुंझुनू शहर के प्रत्येक दुकानदार द्वारा पौधा लगे गमलों को संरक्षण दिया जाएगा तो फिर झुंझुनू शहर में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी इस सराहनीय पहल के लिए व रक्तदान शिविर के लिए जिला कलेक्टर जैन ने बधाई और शुभकामनाएं दी।पौधे वितरण चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज व कमरुद्दीन दरगाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी के सानिध्य में जिला कलेक्टर जैन ने गमलों से भरे ट्रैक्टर को वितरण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर पर्यावरण सुधार समिति के राजेश अग्रवाल, डॉ भावना शर्मा, तेजस्वनी शर्मा, वीरेंद्र शाह,अमित,रामपाल सहित बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment