सीसवाली-सर्राफा व्यापारी का किया गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार-आंचलिक खबरे-फ़िरोज़ खान

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 97


अब तक 30 लोगो से की जा चुकी है पूछताछ

दूसरे दिन भी नही चला हमलावरों का पता

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 24 जुलाई । सर्राफा व्यापारी ब्रजेश सोनी की सोमवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी । वही आभूषण का बैग भी लूटकर ले गए थे । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि मृतक का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है । वही अलग अलग टीमें गठित कर रखी है जो इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है वही हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है । अभी तक करीब 30 लोगो से पूछताछ की जा चुकी है । कस्बे में सर्राफा व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया है । वही हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है । हमलावरों का घटना के दूसरे दिन भी कोई पता नही चल पाया है । कस्बे जगह जगह पुलिस के जवान तैनात है । वही पुलिस के उच्च अधिकारी सीसवाली थाने में केम्प लगाकर निगाह बनाये हुए है । कस्बे में शांति व्यवस्था बनी हुई है । इस घटना से लोगो मे दहशत बनी हुई है । हर कोई अचंभित है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि 4 टीमें गठित की गयी है जो अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है । इस टीम में उन अधिकारियों को भी लगाया गया है जो पूर्व में यहाँ रह चुके है । वही कोटा से अजीत मोंगा की टीम को विशेष रूप से लगाया गया है । कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है । जिन जिन बिंदुओं को हमने ट्रेस किया उन पर बराबर हमारी निगाह है । पुलिस पूरी मुस्तेदी से लगी हुई जल्दी ही सफलता मिलेगी । अंता डिप्टी जिनेंद्र जैन, मांगरोल थानाधिकारी आशीष भार्गव, हरनावदाशाहजी थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी, केलवाड़ा से सहायक थानाधिकारी महावीर भार्गव सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगा हुआ है । और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास में लगे हुए है ।

व्यापार महासंघ ने ज्ञापन दिया
व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उप जिला कलक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । वही उपजिला कलक्टर ने लोगो को आश्वश्त किया है कि इस घटना से हमे भी दुःख पहुंचा है । हमलावरों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाएगा । इसके लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है । ज्ञापन में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है । वही कस्बेवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि कस्बे जुएँ सट्टे, अवैध खनन, अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है । इस पर भी तुरन्त कार्यवाही की मांग रखी है । साथ ही रात्रि में पुलिस गश्त लगाने की मांग की है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की सीसवाली थानाधिकारी को अविलंब हटाया जावे । गिरप्तार नही होने पर आंदोलन किया जावेगा । ज्ञापन देने वालो में सुरेंद्र सिंह हाड़ा, नाथूलाल नागर, सुरेश खंडेलवाल, रामशंकर वैष्णव, शिव प्रसाद खंडेलवाल, चौथमल नागर, कुंजबिहारी राठौर, दिनेश सोनी, श्यामलाल सोनी, मनोज सोनी, पीयूष खंडेलवाल, मोरध्वज मीणा, लक्ष्मण सिंह हाड़ा, ओमप्रकाश मेड़तवाल, राधेश्याम नागर, गिरिराज नागर, पुनीत नागर, लेखराज नागर, दिनेश पराशर सहित सैकड़ो ग्रामवासी थे ।

Share This Article
Leave a comment