झुंझुनू-‘नेकी की रसोई’ में मनाया जाएगा आज जन्मदिन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 26 at 11.06.29 AM

 

झुंझुनू।शहर में साइकिल पर ऊंची ऊंची आवाज लगाकर अखबार वितरण करने वाले सूरजगढ़ निवासी दिलीप यादव का 52 वां जन्मदिवस झुंझुनू के सबसे बड़े सरकारी हस्पताल भगवानदास खेतान अस्पताल में नेकी की रसोई में गरीब व अस्पताल में रोगियों व उनके परिजनों को खाना खिला कर मनाया जाएगा। नेकी की रसोई के संचालक देवकीनंदन कुमावत ने बताया कि जन सहयोग से संचालित नेकी की रसोई में प्रतिदिन मरीजों के व उनके परिजनों को निशुल्क खाना खिलाया जाता है। जिसमें विभिन्न आयोजनों में भी नेकी की रसोई का संचालन होता है शहर के इच्छुक व्यक्ति अपना जन्मदिन वह अन्य मांगलिक कार्यों में स्वेच्छा से नेकी की रसोई में आकर गरीब,असहाय को नेकी की रसोई में खाना खिला कर मनाया जाता है।वहीं शहर के भामाशाह नेकी की रसोई के लिए समय समय पर सहयोग करते रहते है।लेकिन दिलीप यादव का जन्मदिवस नेकी की रसोई के संचालक देवकीनंदन कुमावत अपने स्वयं के खर्चे पर मनाकर समाचार पत्र को विपरीत परिस्थितियों में भी साइकिल पर घर-घर पहुंचाने वाले दिलीप यादव का जन्मदिवस मनाकर एक सार्थक संदेश देकर समाचार पत्र की अंतिम कड़ी का सम्मान करना निःसंदेह अनुकरणीय है।

Share This Article
Leave a comment