हमीरपुर उपचुनाव परिणाम-खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह को मिली जीत

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 27 at 6.22.58 PM

काजी अजमत [विशेष संवाददाता]

WhatsApp Image 2019 09 27 at 6.57.26 PM
हेमराज मीणा (पुलिस अधीक्षक) व अभिषेक प्रकाश (जिलाधिकारी)

हमीरपुर। सदर विधानसभा 228 मे हुये उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह विजयी घोषित हो गये जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति रहे वहीं तीसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी नौशाद अली लगातार बने रहे। हालाकि कांगे्रस के युवा प्रत्याशी हरदीपक निषाद भी अपनी परम्परागत नम्बर बचाने मे कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त बडी तादाद मे यहां के वोटरों ने इनमे से किसी को भी अपना विधायक चुनने से इन्कार करते हुये नोटा का बटन दबाया। वहीं चुनाव आयोग के कडे र्निदेशो का पालन कराते हुये र्निवाचन अधिकारी ने मीडिया को मतगणना कक्ष से लगभग 100 मीटर पहले ही बेरियर लगाकर आगे जाने से रोक दिया। जो यहां चर्चा का विषय रहा।

WhatsApp Image 2019 09 27 at 6.53.10 PM 2
पत्रकारों के लिए बना मीडिया स्थल

हत्या के मामले मे भाजपा विधायक अशोक चन्देल को सजा मिलने के बाद सदर विधानसभा सीट खाली हो गयी थी जिसपर चुनाव आयोग द्वारा र्निधारित तिथि 23 सितम्बर 2019 को मतदान कराया गया था। हालाकि मतदान के दिन हुयी अत्याधिक वर्षा के चलते मतदान प्रतिशत जरूर कम रहा था जिसपर जिला प्रशासन ने 48.10 तो आयोग ने 51 प्रतिशत मतदान का परिणाम घोषित किया था। शान्ति पुर्वक सम्पन्न हुये चुनाव मे आज सुमेरपुर गल्ला मण्डी मे कडी सुरक्षा के बीच 34 चरण मे मतगणना हुयी। जिसमे भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह 74409 वोट पाकर 17867 वोटो से विजयी घोषित हो गयेे जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति 56542 मत पाकर रहे वहीं तीसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी नौशाद अली को
28798 मत मिले। हालाकि कांगे्रस के युवा प्रत्याशी हरदीपक निषाद भी 16097 मतो के साथ अपनी परम्परागत नम्बर बचाने मे कामयाब रहे।

इसके अतिरिक्त 2294 वोटरों ने इनमे से किसी को भी अपना विधायक चुनने से इन्कार करते हुये नोटा का बटन दबाया।वहीं दूसरी ओर अप्रत्याशित तरीके से हुये जीत पर भाजपाई खेमे मे उत्साह की लहर दौड गयी । बधाई देने वालो का तांता लग गया और इसी बीच समर्थकों ने यहां जमकर आतिशबाजी करते हुये खुशी का इजहार किया गया। हालाकि जश्न के इस तरीके को देख जिले के आलाधिकारियों ने समर्थकों को बुरी तरह फटकार लगाते हुये सलाखों के पीछे भेजने की चेतावनी दे डाली व स्वंम जलते पटाखों को पैर से बुझाने का प्रयास करते रहे। जबकि जीत के तुरन्त बाद नवर्निवाचित विधायक युवराज सिंह अपने समर्थकों के साथ इटरा के प्रसिद्व व प्राचीन मन्दिर बजरग बली का आर्शीवाद लेने पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment