हमीरपुर-राठ में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ जल विहार महोत्सव-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 58

जलविहार की जुलूस में आकर्षण का केंद्र रही मनमोहक झांकियां, सासनी प्रशासनिक और अर्धसैनिक बल ने भली-भांति भाई अपनी भूमिका

जनपद हमीरपुर के राठ में 10 सितंबर को जलविहार का जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जलविहार जुलूस बड़े मंदिर से निकलकर नगर के नगायच चौराहे से बजरिया और चौभट्टे से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा, जुलूस में तरह-तरह की झांकियां और विमान निकाले गए, सैकड़ो लोगों ने जुलूस में पहुंच कर जुलूस को सफल बनाया,

एक ओर जलविहार और दूसरी ओर मोहर्रम के जलसे को देखते हुए शासन प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम भी कीए, भारी संख्या में जनपद की पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहे, दोनों ही समुदायों के जुलूस का एक ही रूट होने के कारण, लोकल पुलिस के साथ जनपद के कई थानों की पुलिस मौजूद रही, और शांति के साथ उत्सव संपन्न कराया, दोनों समुदाय में किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए जगह जगह बनाए गए बेरिकेड, पहले पुलिस ने निकलवाया जलविहार का जुलूस फिर निकले ताजिए,

:पिछली बार दोनों ही त्यौहार साथ में पड़ जाने के कारण हो गया था विवाद इसलिए प्रशासन ने नहीं छोड़ी कोई भी कसर, जनपद में बैठे आला अधिकारियों से दिशा निर्देश पाते हुए, पुलिस ने हर तरीके से अपनी भूमिका को निखार दिया,

राठ में मौजूद उप जिलाअधिकारी सुरेश कुमार पाल, क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला, के साथ राठ थाने की फोर्स व आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स पूर्ण तरीके से तैनात रही और दोनों ही समुदाय के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया,

इसके लिए राठ मैं दोनों समुदायों के लोगों के साथ शासन प्रशासन बधाई के पात्र हैं

 

Share This Article
Leave a comment