जनप्रतिनिधियों के दवाब में सीएमओ नहीं कर पाते झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

0
47

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जनप्रतिनिधियों के दवाब में स्वास्थ्य महकमा नहीं कर पाता झोलाछाप डॉक्टर और अवैध अस्पताल में पर कार्रवाई , सीएमओ अमरोहा ने कही ये बात
बता दें कि जनपद अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए अवैध अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में बेतुका बयान दिया है उन्होंने कहा कि हम लोग उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो हमारे ऊपर जनप्रतिनिधियों का प्रेशर होता है उनके फोन आने शुरू हो जाते हैं , जिसकी वजह से हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाते सीएमओ के बयान को अगर गंभीरता से लें तो साफ जाहिर है कि अमरोहा में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के ऊपर विधायक सांसद और अन्य प्रतिनिधि दबाव बनाकर बैठे रहते हैं जिसकी वजह से झोला छापों से लेकर अवैध अस्पताल आराम से संचालित होते हैं और उन पर ताला लगाने की हिम्मत किसी की नहीं होती जिसकी वजह से लोगों की जान तक जाती है ,

अब देखना यह होगा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने वाली योगी सरकार किस तरीके से इस मामले में क्या कार्रवाई करती है , इस बात से साफ जाहिर है की अमरोहा सीएमओ के अधिकार पर जनप्रतिनिधि राज कर रहे है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here