बारां-कुंदा के मेंठो को नही मिला डेढ़ वर्ष से भुगतान-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 3.15.36 PM

कुंदा के मेंठो को नही मिला डेढ़ वर्ष से भुकतान
12 मनरेगा श्रमिकों को भी नही मिला
फ़िरोज़ खान
बारां 2 अगस्त । किशनगंज व शाहबाद ब्लॉक के कई मेंठो को लंबे समय से भुकतान नही मिल रहा है । इस कारण इनको आर्थिक तंगी के कारण परेसान होना पड़ रहा है । किशनगंज ब्लॉक में तो करीब डेढ़ वर्ष से मेठो को मनरेगा का भुकतान नही मिला है । पींजना पंचायत के गांव कुंदा निवासी मेठ सीताराम, मक्खन सिंह, सीमा बाई, हेमन्त ने बताया कि हमे डेढ़ वर्ष से मनरेगा की मस्टररोल का भुकतान नही मिला है । उन्होंने बताया कि परिवार का घर खर्च चलना मुश्किल हो रहा है । रक्षा बंधन का त्यौहार नजदीक है ऐसे में कई प्रकार के पारिवारिक खर्चे आ रहे है । उन्होंने बताया कि अगर भुकतान नही होता है तो त्यौहार मनाना भी मुश्किल हो जाएगा । इसी तरह कुंदा के मनरेगा श्रमिक जानकी बाई जॉबकार्ड नम्बर 2142219, किशोर का जॉबकार्ड नम्बर 2142290, शीला बाई का जॉबकार्ड नम्बर 2142290, देवकिशन का जॉबकार्ड नम्बर 531349980, रामकली बाई का जॉबकार्ड नम्बर 5313499980, मीनाक्षी बाई का जॉबकार्ड नम्बर 531349990, उर्मिला बाई का जॉबकार्ड नम्बर 2142270, कन्हैयालाल का जॉबकार्ड नम्बर 2142270, देवकी का जॉबकार्ड नम्बर 531350008, कन्हैयालाल पुत्र हेमराज का जॉबकार्ड नम्बर 531349996, रोहित कुमार का जॉबकार्ड नम्बर 531350001, सीताराम का जॉबकार्ड नम्बर 2142227 है । इन श्रमिकों की 5-5 मस्टररोल का भुकतान बकाया चल रहा है । कई बार अवगत कराने के बाद भी इनको भुकतान नही मिल रहा है । मनरेगा अधिकारियों का कहना है कि स्टेट फंड आते ही भुकतान करवा दिया जावेगा ।

Share This Article
Leave a comment