झुंझुनू-सीएमएचओ ने सांय कालीन पारी में दो चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 80

दोनों प्रभारी सहित 6 कार्मिक मिले अनुपस्थित, एक को किया एपीओ

झुंझुनू। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को शाम की पारी में चिकित्सा व्यवस्था को जांचने के लिए फील्ड विजिट किया। जिसमें दो चिकित्सा संस्थानो पीएचसी हेतमसर और भारू का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पीएचसी हेतमसर में डॉ अमित पीएचसी भारू में डॉ अंकित भास्कर,डॉ राकेश कुमार सैनी, एलएचवी अनमा बिवी, एएनएम विमला देवी अनुपस्थित मिले। सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। पीएचसी भारू पर बहुत सी अव्यवस्थाए मिली। लेबर रूम सहित पूरे अस्पताल में साफ सफाई बुरी हाल में मिली। जिसके कारण अलग से नोटिस जारी किया। स्वीपर श्यामलाल को सीएमएचओ ऑफिस के लिए एपीओ कर दिया गया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मौसमी बीमारियों के सीजन को देखते हुए सभी डॉक्टरों को मुख्यालय पर रहने के लिये पाबन्ध किया है। इसके बावजूद कोई स्टाफ किसी भी पारी में अनुपस्थित मिलेगा तो कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Leave a comment