प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज : मुख्यमंत्री गहलोत-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 25 at 7.19.49 PM

मीडिया से बनाए रखी दूरी,बनी जनचर्चा

झुंझुनू।राजस्थान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आगामी दो वर्षों में मेडीकल कॉलेज खोले जायेंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार का मुख्य रूप से ध्यान चिकित्सा क्षेत्र में रहेगा जो हाल ही में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई चिकित्सा क्षेत्र में निरोगी राजस्थान नई योजना का प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।उन्होने यह बात पिलानी में बुधवारको अपने दौरे के दौरान पिलानी के कल्पवृक्ष अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी व सुपर मल्टीस्पेशलिटी सुविधाओं के विस्तार का शुभारंभ करने व नये भवन के अवलोकन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम सभा को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होने कहा की राजस्थान प्रदेश में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार में विश्वास जताते हुये सता पर काबीज किया है उसी भावना के साथ प्रदेश के लोगों के भावनओं के अनुकुल हमारी सरकार विकास के कार्य एवं जनहित कार्य करेगी।उन्होने कहा की हमारे सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न जनहित योजनायें व प्रदेश के विकास के कार्य किये है।हमारी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में झुंझुनू जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है तथा पिलानी में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को क्रमोनित कर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र खोल दिया गया है।मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में सरकार की चिकित्सा क्षेत्र में निःशुल्क दवाई वितरण इसमें 900 से अधिक दवाईयां लोगो को निःशुल्क दी जा रही है तथा हमारी सरकार की सोच यह रहेगी की प्रदेश के लोग स्वस्थ्य रहे कोई बीमार न हो इस सोच के साथ हमारी सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करेगी।इसमें जनता का सहयोग करने की अपील की वे स्वस्थ रहने के लिये शुद्ध वातावरण,स्वच्छता के साथ भोजन बनाने,समय पर बीमारी का ईलाज कराने की बात कही।इस मौके पर उन्होने पिलानी के कल्पवृक्ष अस्पताल में शुरू की गई मल्टीस्पेशलिटी सुविधा की सराहना करते हुये अस्पताल के संचालक डॉ करण बेनीवाल व डॉ.अनिता बुड़ानिया की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होने ने कहा की मैं इस अस्पताल के कार्यक्रम में इसलिये आया हूं कि अस्पताल के संचालकों ने हमारी सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान शुरू की गई नई योजनाओं को लागू करने के साथ यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करेगा।इससे पूर्व राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग,पिलानी विधायक जेपी चन्देलिया ने भी सभा को सम्बोधित किया । इस मौके पर डॉ अनिता बुडानिया ने कल्पवृक्ष अस्पताल पिलानी में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर प्रकाश डाला।डॉ करण बेनीवाल ने राज्य के चिकित्सा मन्त्री सुभाष गर्ग का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इससे पूर्व सीएलआर पब्लिक स्कूल पिलानी परिसर में बनाये गये अस्थाई हेलीपैड पर मुख्मन्त्री अपने निर्धारित समय से आधा घण्टे की देरी से पहुंचे मुख्यमन्त्री का दोपहर 2ः30 बजे पिलानी पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन वे 3 बजे पिलानी हैलीपेड व 3 बजकर 7 मिनट पर सभा स्थल पहुंचे। हैलीपैड पर जिला कलेक्टर झुंझुनू रवि जैन,जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष खेतड़ी विधायक एवं पूर्व मन्त्री डॉ.जितेंद्र सिंह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एम डी चोपदार,पिलानी विधायक जेपी चन्देलिया,पूर्व विधायक श्रवण कुमार,उदयपुरवाटी विधायक एवं पूर्व मन्त्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,डॉ माधवानन्द सारस्वत,पार्षद धर्मेंद्र नेहरा,मोतीलाल सैनी, चिड़ावा के विधाधर सैनी,सूरजगढ़ उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा सिंह,विक्रम सिंह बालापोता,ललित ढेण्डवाल, कैलाश व्यास लिखवा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया।कार्यक्रम में राजगढ़ सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया,तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया,रणदीप धनकड़ , पिलानी पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक , किशनलाल भौमिया,ताराचन्द्र सैनी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थ्ति रहे।इस मौके पर मुख्मन्त्री ने पिलानी पालिका के कांग्रेस नवर्निवाचित अध्यक्षत हीरालाल नायक का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में डॉ करण बेनीवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रवीश कुमार को सराहा मुख्यमंत्री ने :- अपने उद्बोधन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपस्थिति से पूछा एनडी टीवी देखते हो,नहीं देखते हो तो देखा करो,रवीश कुमार को सुना करो,वह ईमानदारी की पूरी बात बता रहा है,मीडिया दबाव में है ऐसा लोकतंत्र में नहीं होना चाहिए,लोकतंत्र खतरे में है।

दिव्यांग भी नहीं दे पाये ज्ञापन :-मुख्यमंत्री गहलोत के पिलानी दौरे के दौरान ज्ञापन देने वालों की भी लाइन लगी हुई थी। जिनमें से कुछ दिव्यांग वर्ग एवं युवा अपने-अपने मांग पत्र लेकर राज्य के मुख्यमंत्री को सौंपना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें एक जगह एकत्रित कर आश्वस्त किया कि आप यही से अपने ज्ञापन दे देना।लेकिन अंतिम समय में भीड़ तंत्र प्रभावी हो गया जिससे ज्ञापन देने वाले इंतजार ही करते रहे गए।

विधायक नहीं कर पाए संबोधन :– सभा के दौरान उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा,झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला,सादुलपुर राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया जहां सभा को संबोधन करने का समय नहीं मिला वहीं नरेंद्र बुडानिया,सूरजगढ़ के पूर्व विधायक श्रवण कुमार भी सभा को संबोधित नहीं कर पाए।

विधायक कृष्णा पूनिया बदलती रही अपनी सीट :- सभा के दौरान राजगढ़ सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया कभी पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के साथ वाली कुर्सी पर नजर आई तो कभी मुख्यमंत्री के पास की सीट पर बैठी दिखी,वहीं अगले ही पल कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह के पास वाली सीट पर भी कृष्णा पूनिया बैठी रही सभा के दौरान कृष्णा पूनिया को बार-बार अपनी सीट बदलनी पड़ी।

मीडिया से दूरी:- पिलानी दौरे पर आए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक व समापन के बाद भी मीडिया से दूरी बनाए रखी,मीडिया से दूरी बनाए रखने व आमजन की फरियाद ना सुनना जनचर्चा बनी रही।

Share This Article
Leave a comment