यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 13

भारत में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है, सड़क दुर्घटनाओं में आमतौर पर ये देखा जा रहा है की शराब पीकर वाहन चालक वाहन चलाते है और सड़क दुर्घटनाओं में मौत को आमंत्रित करते है।  सड़क दुर्घटनाओ में मौत का  लगातार आंकड़ा देख सुप्रीम कोर्ट ने यातायात विभाग को फटकार लगाई है।  सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए एक कमेटी बनायी है ये कमेटी सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस को सड़को पर जाकर वाहन चेकिंग का निर्देश का निर्देश दे रही है।  जबलपुर में यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने रेलवे पुल क्रमांक एक के पास दो पहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग की।  चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक उपकरण के माध्यम से वाहन चालकों का परीक्षण किया।  पुलिस के इस  दौरान कई वाहन चालक शराब के नशे में मिले।  कई शराबी वाहन चालक पुलिस को धौंस भी दिखा रहे थे। पुलिस ने ऐसे धौंस दिखाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कर्यवाही की।

 

Share This Article
Leave a comment