चरण पादुका दल पहुंची परसरमा-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 17

आब नै छोराब अहा के खराम यो अंतर्यामी………..

सुपौल । नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर सदर प्रखंड के बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी परसरमा में चरण पादुका दल पहुंचा ।दल का नेतृत्व कर रहे आचार्य प्रभाकरजी महाराज ने जानकारी देते हुए कहा की बुधवार को करीब साढ़े पांच बजे सहरसा जिला स्थित साधना स्थल खजुरी से नरक निवारण के दिन प्रत्येक वर्ष चरण पादुका खराम पहन कर 32 कि मी की दूरी करीब साढ़े नौ घंटे यात्रा कर बाबाजी कुटी परसरमा धाम पहुंची है. जिस दौरान रास्ते में बाबाजी के जयकारों एवं संगीत भजन से पूरा सफर भक्तिमय सराबोर हो गया । कीर्तन भजन संगीत के दौरान बाबाजी का आकर्षक गीत_” आब नै छोरब अहां के खराम यो अंतर्यामी”…… ने लोगो को आकर्षित किया. ।उन्होंने कहा कि इस दौरान चैनपुर , पर्री , बंगांव, सिहौल, पंच गछिया, तुनियाही,पुरीख होते परसरमा आदि गांव के लोग भी रास्ते में भजन संगीत में शामिल होकर अपने पसंदीदा भजन गाते है। आचार्य श्री महाराज ने कहा कि बाबाजी के खराम का विशेष महत्व है जहां भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर पूजा अर्चना की जाती है।इस मौके पर दल में शामिल महेंद्र नारायण झा,रंजीत सिंह, पूजारी शिव शंकर राय , रौशन कुमार,मोहर देवी, बेचनी देवी,विनोदानंद झा , मंतोश राय, रामप्रवेश राय, जयभद्र, शुभद्र, ऋतिक राज,रुद्रंशुराज , जबकि ढोलक व नाल वादक अमित राम आदि कई भक्त शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment