देशव्यापी लाक डाउन के तहत जिले में धारा 144 का पालन कराया जा रहा है -आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 7.21.28 PM

सिंगरौली से आ रही अब तक की बड़ी खबर
बेसिक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले के अंदर फैलने से रोकने के के लिए देशव्यापी लाक डाउन के तहत जिले में धारा 144 का पालन कराया जा रहा है यह बात सिंगरौली जिले के एसपी टीके विद्यार्थी ने प्रेस वार्ता कर कहीं श्री विद्यार्थी ने कहां की देशव्यापी लाक डॉउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं हो रही है जिससे किसी भी तरह से रेट ना बढ़े उन्होंने बताया कि जिले के बाहर से आए 2274 लोग चिन्हित किए गए है जिन्हें (H) होम क्वॉरेंटाइन किया गया है यह लोग घर में ही है और इनके हाथ में H का निशान बनाया गया है और किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर इनको तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।सभी आवश्यक वस्तुएं बाधित न हो इसके लिए कंट्रोल रूम के दो नंबर दिए गए हैं अफसरों को बैठाया गया है किराना व्यवसाई, मेडिकल स्टोर, सब्जी फल दूध के विक्रेताओं को यदि कहीं भी लग रहा है कि उनके द्वारा जो उनके पास सामान पहुंच रहा है रोका जा रहा है. तत्कालीन नंबर 704913 4457,7587600065,7587623110 पर फोन कर अवगत कराएं. हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गाड़ी नहीं रुकेगी। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को फॉलो करें,यदि टू व्हीलर से जा रहे हैं तो एक सवारी जाए, कार से जा रहे हैं तो केवल दो सवारी जाए जिसमें एक आगे बैठे और एक सवारी पीछे बैठे और अनावश्यक घर से बिल्कुल ना निकले अन्यथा ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सिंगरौली -जिले की तीनो भाजपा विधायकों ने अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा,सिंगरौली विधायक – रामलल्लू वैश्य,देवसर विधायक- सुभाष रामचरित वर्मा,चितरंगी विधायक -अमर सिंह ने कोरोना संक्रमण रोकने राहत कार्य में सहयोग के रूप मैं 1 महीने की तनख्वाह दी

सिंगरौली जिले में बाहर से आए 2274 लोग किए गए चिन्हित,सभी हुए (H) होम क्वॉरेंटाइन,वीडियो देखें
सिंगरौली -जिले की तीनो भाजपा विधायकों ने अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा,सिंगरौली विधायक – रामलल्लू वैश्य,देवसर विधायक- सुभाष रामचरित वर्मा,चितरंगी विधायक -अमर सिंह ने कोरोना संक्रमण रोकने राहत कार्य में सहयोग के रूप में दी ये राशि।
कोरोना से बचाव की मुहिम….. स्वयं के पैसे से शहर को कर रहा सैनिटाइज,

Share This Article
Leave a comment