अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए रसोई गैस कर सकेंगे बुक-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

रसोई गैस बुकिंग की व्यवस्था अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) ने और आसान कर दी है।अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए इसकी बुकिंग कर सकेंगे।इतना ही नहीं वह डिलीवरी की ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।इसके अलावा एप्स भी लॉन्च किया है।इंडियन ऑयल वन नामक मोबाइल ऐप के जरिए भी बुकिंग कर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।मौजूदा समय में आमतौर पर रसोई गैस की बुकिंग मोबाइल नंबर से होती है।अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग आइवीआरएस नंबर है,इसलिए सभी इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।प्रयागराज में इंडियन ऑयल (एलपीजी सेल्स) के डीजीएम अबिकार पाल ने बताया कि कंपनी की ओर से व्हाट्सएप नंबर 7588888824 जारी किया गया है।फिलहाल इससे बुकिंग होगी।

Share This Article
Leave a comment