झुंझुनू-कायाकल्प अवार्ड के लिये आयी टीम ने बगड़ सीएचसी की जांची व्यवस्था-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 09 at 11.27.38 AM

झुंझुनू। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ को कायाकल्प योजना में क़वालीफाई होने के लिए चौथे और अंतिम चरण की जांच करने जिले से बाहर की टीम आयी टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया। टीम में शामिल जयपुर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अखिलेश शर्मा, दक्षता कार्यक्रम जयपुर के आशुतोष उपाध्याय और बीकानेर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुशील कुमार ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी प्रभारी डॉ जेएस बुडानिया ने टीम को विजिट करवाया। यहां पर साफ सफाई, मरीजों के लिए बैठने की व्यवस्था, दवा, जांच, डिलीवरी, लेब, लेबर रूम, स्टोर, दवा वितरण आदि की व्यवस्था जांची। यहां पर कई तरह की कमियां नजर आयी जिनको दूर करने के सुझाव दिये। वर्तमान में बगड़ सीएचसी कायाकल्प में राज्य में सेकेंड टॉपर संस्थान है। इससे पूर्व टीम ने सीएचसी मंड्रेला का निरीक्षण किया। जहां पर व्यवस्थाए काफी हद तक सही मिली।

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम 26 से 28 तक आयेगी निरीक्षण पर

बगड़ सीएचसी प्रभारी डॉ जेएस बुडानिया ने बताया कि सीएचसी की बेहतर व्यवस्थाओं के चलते नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के रास्ते आसान हो गए। इसके लिए राज्य से बाहर की टीम 26 से 28 दिसम्बर के मध्य आकर विजिट करेगी। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Share This Article
Leave a comment