बरेली-किच्छा नदी से रात में जमकर हो रहा है अवैध खनन-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 102

बहेड़ी के गांव इटौआ धुरा में किच्छा नदी से रात में जमकर हो रहा है अवैध खनन। पिछले साल इसी स्थान पर अवैध खनन चलते हुई फायरिंग ।
नदी किनारे स्थिति मंदिर को भी हो सकता है खतरा इस अवैध खनन से। सत्ता से जुड़े लोग भी है शामिल इस कारोबार में
दरअसल बहेड़ी के इटौआ धुरा में किच्छा नदी पर इस समय रातों रात जेसीबी मशीन के द्वारा जमकर अवैध खनन हो रहा है ।
पिछले साल अवैध खनन के चलते इसी जगह पर फायरिंग भी हुई थी। गांव वालों के विरोध करने पर जान से मारने के धमकी दी जाती है। अवैध खनन माफियाओं के सत्ता पक्ष के नेताओं से तार जुड़े रहने की बजह से पुलिस भी अपने हाथ पीछे किये खड़ी है।
गांव वालों का कहना है कि रात होते ही ये लोग जेसीबी मशीन से खनन करने लगते है जिसमे दर्जन भर ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया जाता है।
यहाँ तक की गांव के लोग खुल कर सत्ता के विधायक का नाम भी बता रहे हैं कि उन्ही शय के चलते ये काम हो रहा है।
जिस वजह से पुलिस भी इन्हें रोकने की हिम्मत जुटा नहीं पाती ।

Share This Article
Leave a comment