चित्रकूट-विधायक ने योजनाओ को जनता तक पहुँचाने के लिए शुरू किया मेगा कैंप-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
4 Min Read

मऊ मानिकपुर विधायक ने अपने तीनों ब्लाकों में योजनाओं को सीधा जनता को दिलाने के लिए शुरू किया मेगा कैंप

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ मानिकपुर विधान सभा 237 के नव युवा विधायक श्री आनंद शुक्ला की अध्यक्षता में तीन ब्लाक मऊ सहित दो ब्लॉक में 25 व 27 नवंबर 28 नवंबर क्रमशः मानिकपुर ब्लाक रामनगर ब्लॉक व मऊ ब्लाक में मेगा कैंप संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीराज आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की देश के गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं लेकिन कर्मचारी व अधिकारी मनमानी करते हैं और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक नहीं पहुंचता लेकिन उत्तर प्रदेश के मऊ मानिकपुर विधायक मात्र अपनी प्रतिभा व कार्य व मिलन वाले गुण से जनता का दिल जीत लिया है और अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को जनता द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जो पात्र हैं उन्हें सरकारी योजना नहीं मिली इसलिए श्री आनंद शुक्ला के तीनों ब्लाकों में मेगा कैंप मात्र सीधे जनता को सरकारी लाभ देने के लिए पहल अकेले युवा विधायक श्री आनंद शुक्ला ने की विधायक सहित जिले व मंडल के भाजपा पदाधिकारी भी विधायक के सानिध्य में सीधे जनता का मेगा कैंप में सहयोग किया ब्लॉक परिसर में 15 ’16 योजनाओं का मेला लगा था जिसमें आदमी औरत और वृद्ध ने भी मेगा कैंप में बढ़-चढ़कर शामिल हुए ब्लॉक परिसर में पहली बार इतनी भीड़ देखने को मिला श्री आनंद शुक्ला का अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्य करने में अव्वल विधायक हैं और वास्तव में सबका साथ सबका विकास की तर्ज कोई आनंद शुक्ला से सीखे मेगा कैंप के कार्यक्रम में श्री आनंद शुक्ला ने सभी अधिकारियों लोगों कर्मचारियों को पात्र लोगों को शत प्रतिशत लाभ देने के लिए कहा और यह भी कहा कि आगे मैं 3 ब्लॉकों में 2 दिन 8:00 से 11:00 बजे बैठूंगा और आम जनता की जरूरत पूरा करूंगा और उसी ब्लॉक के 2 ग्राम सभा का भ्रमण कर विकास कार्य भी देखूंगा कैंप में विधायक के साथ ब्लॉक के वीडियो श्री राकेशचंद्र शुक्ला ने भी को ऑपरेट किया और बहुत से आवेदन प्राप्त किए और इन आवेदकों को पात्रता से लाभ दिया जाएगा यह वीडियो ने कहा जिलाधिकारी श्री राजबहादुर अपने राजस्व योजनाओं सहित ब्लॉक में मेगा कैंप में में समय दिया और विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा राशन कार्ड पात्रता प्रधानमंत्री आवास फसल जन आरोग्य योजना तथा श्रम विकास श्रम विभाग खाद्य विभाग राजस्व विभाग भी अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया पशुपालन मत्स्य पालन पर लोगों को आवेदित किया गया ब्लॉक में यह सब मेला जैसे अपने अपने कैंप लगाए थे और लोगों को की लाइन से यह पता चलता है कि अब भी बहुत ही गरीब जनता सरकार योजनाओं से वंचित है इसमें श्री आनंद शुक्ला विधायक जैसी पहल बहुत अच्छी है क्योंकि जब भारत में ग्रामों का विकास होगा तब ऐसे विधायक और मंत्री कार्य करते हैं तो आगे चलकर जनता व भाजपा दोनों को लाभ मिलेगा लेकिन जब इसमें दिखावा दिखावा ना होकर सही कार्य हो श्री आनंद शुक्ला प्रतिभावान दूरदर्शी युवा विधायक कहते हैं की मैं पैसा न खाऊंगा न खाने दूंगा और जनता की सेवा के लिए ऐसे कार्यक्रम करता रहूंगा।

Share This Article
Leave a comment