ओंकारेश्वर में बांध परियोजना से नर्मदा नदी का पानी होने लगा सामान्य-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 92

ओंकारेश्वर बांध परियोजना से शाम 6:00 बजे 9586 क्यू मेक्स पानी छोड़ा जा रहा था 14 गेट खोले गए हैं
ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण पिछले एक महा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था
7 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग नर्मदा नदी मोर टक्का ओकारेश्वर के निकट बना पुल बंद होने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल एवं खरगोन प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अधिकारी कर्मचारी बांध प्रभावित क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे
15 सितम्बर 12:00 बजे के बाद मोरटक्का पुल खुलने से लोगों को राहत मिली है छोटे वाहनों के साथ यात्री बसों को अनुमति प्रदान की गई है इस समय ओंकारेश्वर परियोजना के 14 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है नर्मदा जी खतरे के निशान से अब नीचे बहने लगी है ओकारेश्वर के घाट खुलने लगे हैं
श्रद्धालुओं का ओकारेश्वर लगातार आगमन जारी है 12 ज्योतिर्लिंग चारों धाम के यात्री अब आने लगे हैं

Share This Article
Leave a comment