झुंझुनू-बीपीएस पिलानी का हीरक जयन्ती कार्यक्रम सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 25 at 5.54.23 PM 1

झुंझुनू।बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का हीरक जयन्ती वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का प्रथम चरण आउटडोर कार्यक्रम सोमवार को प्रातः 9 बजे विधालय के जूनियर विभाग के खेल मैदान में डॉ. एस गुरू प्रसाद डायरेक्टर ऑफ जनरल डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ओर्गनाईजेशन मिनीस्ट्री ऑफ डिफेन्स न्यू दिल्ली के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. मयंक द्विवेदी साइंटिस्ट एवं डायरेक्टर, डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्री इंटरफेस एण्ड टेक्नोलोजी मैनेजमेन्ट डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गनाईजेशन मिनस्ट्री ऑफ न्यू दिल्ली,बीईटी पिलानी के पूर्व निर्देशक बी के सूद,बीकेबीआईटी पिलानी के निर्देशक डॉ. प्रसन्न कुमार,बीईटी जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, बिरला बालिका विधापीठ प्राचार्या डॉ एम कस्तूरी,बाल निकेतन पिलानी प्राचार्या शोभा वर्मा आदि थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्राचार्य कैप्टेन आलोकेश सैन ने की । सर्वप्रथम अतिथियों का प्राचार्या कैप्टेन सैन के नेतृत्व में विधालय निखिल रूद्रा,मीडिल विभाग के प्रधानाध्यापक डॉ अभिनव शुक्ल व जूनियर विभाग के प्रधानाध्यापक पीएस राज पुरोहित ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि द्वारा विधालय के मार्च पास्ट में भाग लेने वाले तीनो एनसीसी ग्रुप व बैंड ग्रुप तथा घुड़सवार ग्रुप का निरीक्षण किया । विधालय के छात्रो द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट सलामी दी गई।कार्यक्रम में विधालय के छात्राओ द्वारा बैंड डिस्प्ले,संगीतमय योगासन, जूड़ो व घुड़सवारी करतब के मनमोहक प्रदर्शन दिखाये।अतिथियों द्वारा विधालय के विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रो को ट्रॉफी,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व विधालय प्राचार्य कैप्टेन आलोकेश सैन ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का संक्षिप्त परिचय करवाया । इस मौके पर अतिथियों द्वारा अपने सम्बोधन में विधालय की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुये विधालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में विधालय के पूर्व छात्र,अभिभावकगण,अध्यापक अध्यापिकायें व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।आउटडोर कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा विधालय के छात्रों द्वारा लगाई गयी कला,जीव विज्ञान,भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान की प्रदर्शनीयों अवलोकन किया।

Share This Article
Leave a comment