रांची-प्रदुषण से तलाब में मरी मछलियां-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 3

प्रदूषण कितना घातक हो सकता है इसका उदाहरण रांची के चाडरी तालाब में देखनें को मिला. तालाब के पानी में प्रदूषण की वज़ह से तालाब की हज़ारों मछलियां तड़प तड़प कर मर गयीं. इस घटना नें रांची के पर्यावरणविद को भी चिंता में डाल दिया है.
:
रांची के लाईन टैंक रोड स्थित तालाब में हज़ारों मछलियां मर गयीं. पूरे तालाब में हज़ारों की तादाद में मरी मछलियों को देखा जा सकता है. शहर के वातावरण में प्रदूषण स्तर बढनें से आम जनजीवन तो प्रभावित होता ही हैं लेकिन इसी प्रदूषण की वजह से जीव जंतुओं की स्थिति क्या होती है, रांची स्थित लाइन टैंक तालाब में मरी हज़ारों मछलियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. पर्यावरण विद घटना को लेकर सकते में हैं, इनकी मानें तो प्रदूषण और पानी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मछलियाँ मर रही हैं. यही नहीं तालाबों के चारों ओर गंदगी का अंबार भी इसके कारणों में से एक है.

Share This Article
Leave a comment