उतर प्रदेश के चित्रकूट के मऊ कोतवाली में पीड़ित को नहीं मिला न्याय-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 40

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मऊ कोतवाली में 7 सितंबर को ग्राम मनुकुवार का निवासी गेंदी लाल पुत्र सुखलाल हरिजन थाना मऊ यह फरियाद लेकर आया और थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण पाठक से अनुनय विनय किया लेकिन कोतवाल साहब का मूड बिगड़ा और पीड़ित पीड़ित की नहीं सुनी . गेंदी लाल ने अपने तहरीर में लिखा था कि मेरी पत्नी गुजिया देवी जिसका पात्रता सूची में नाम है 8 दिन पहले शिव मिलन हरिजन पुत्र अज्ञात निवासी सरधुआ थाना राजापुर मेरी बीवी को बहला फुसलाकर और जो भी गहने मेरे पत्नी के पास थे साथ लेकर फरार हो गया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह मेरे घर वाली को दवा कराने के बहाने डॉ महेंद्र सिंह कर्वी लेे गया और मैं अस्पताल गया तो मुझे यह बात पता चली कि डॉ महेंद्र सिंह कर्वी के यहां मेरी बीवी को बीस हजार रुपए में शिव मिलन हरिजन ने डॉक्टर के यहां दिनेश कुमार पुत्र चुना हरिजन ग्राम नोनार थाना पहाड़ी के हाथ बेच दिया है भगाने वाला शिव मिलन तथा उपभोग करेगा दिनेश कुमार क्योंकि इसमें मऊ कोतवाल अभी दो माह ही हुए हैं रायपुरा से मऊ आए हैं जो इसके पहले पहाड़ी के थाना इंचार्ज थे वहां पर रहने के कारण डॉ महेंद्र कर्वी से पाठक जी के अच्छे संबंध हैं अतः इसीलिए गरीब हरिजन होने के कारण बेचारे की मऊ थाने में फरियाद नहीं सुनी गई आखिर आम आदमी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश तब जारी होता है जब उससे न्यायिक प्रक्रिया तथा बयानों के माध्यम से पूछताछ की जाए भगाने वाले साजिश के तहत भगाया है इसमें नोटरी में गेंदी लाल की पत्नी गुजिया देवी से मंजू देवी नाम भी बदल लिया है इसलिए मंजू चाहे जहां रहे लेकिन साजिश के तहत अबला नारी को भगाया गया है यहां मन कुआंर में उसके 4 बच्चे हैं बड़ा लड़का बृजेश 18 वर्ष शादीशुदा है दूसरी लड़की सईबा देवी 16 साल की शादी के लायक है और तीसरा लड़का जीतू नव वर्ष का है तथा सबसे छोटा लड़का 6 वर्ष का है जो अपनी मां की याद में बिलखता रहता है ऐसे में शिव कुमार हरिजन सरधुआ तथा दिनेश कुमार पुत्र चुना हरिजन ग्राम नो नार थाना पहाड़ी तथा डॉक्टर महेंद्र को थाने में बुलाकर तथा मेरी पत्नी को बुलाकर थाना या मजिस्ट्रेट के सामने बयान देकर जा सकती है क्योंकि उसने मेरे ऊपर शराब जुआ तथा घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है मेरी पत्नी का पिता अहिरी निवासी है जो उसको बुलाकर तथा मेरे बच्चों का ग्राम के लोगों से मेरे बारे में पूछा जाए तो मैं सजा मैं पाऊ कहता है कि मऊ कोतवाल श्री अरुण पाठक जी ने एकदम से मेरी फरियाद को संज्ञान में ना लेकर मुझे कहा जाओ नहीं तो अभी 151 में चालान कटवा दूंगा तब पीड़ित कहता है कि मैं मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत डालूंगा और न्याय पाने के लिए मैं कप्तान चित्रकूट के पास जाऊंगा . पीड़ित बच्चे के साथ इधर-उधर न्याय की गुहार लगाता घूम रहा है क्योंकि पत्नी मन कुमार की बेचने वाला सर धुआका खरीदने वाला ग्रामवासी नॉनार थाना पहाड़ी का तथा दो गवाह रामप्रसाद पुत्र जगन्नाथ हरिजन तरहुआ कर्वी तथा नीति व हरिजन निवासी क सहाई ग्राम कर्वीका निवासी है इसमें मेरी पत्नी के साथ धोखा हुआ है अतः श्रीमान जी मेरी पत्नी का बयान ही यहां करा करके वह राजी हो तो वह जिसके साथ रहे लेकिन मुझे साजिश के तहत कोतवाल को सूचना दर्ज करनी चाहिए।

 

Share This Article
Leave a comment