शेखावाटी के इलाकों में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 05 at 10.49.46 AM

शेखावाटी के इलाकों में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग की साइट के अनुसार भूकंप का केंद्र झुंझुनूं जिला रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन के 16 किलोमीटर नीचे रहा, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 आंकी गई है। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले में खेतड़ी, नवलगढ़, चिड़ावा, पिलानी, बगड़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। एकबारगी तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण काफी कम लोगों को यह महसूस हुआ।

इससे पहले भी शेखावाटी में महसूस हुए थे झटके
शेखावाटी में इससे 17 मार्च 2019 को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

Share This Article
Leave a comment