झुंझुनू-शहीदों की कोई जाति नहीं होती : सांसद-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 26 at 7.00.10 PM

 

●शहीद इंद्रसिंह को लोगों ने दी पुष्पांजलि

झुंझुनू।शहर के प्रथम शहीद इंद्रसिंह सैनी के छठे शहादत दिवस पर गुरुवार को लोगों ने बगड़ रोड़ स्थित उनके स्मारक स्थल पर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़ थे। अध्यक्षता श्री चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने की। मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र भांबू थे। विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी नवलगढ़, सभापति सुदेश अहलावत, प्रमोद खंडेलिया, विशम्भर पूनियां, छगनलाल धूपिया, डॉ. अनिल खीचड़, एमडी चोपदार, मनोज मील, सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष जीआर सैनी, इंद्राज सैनी कायस्थपुरा, संजय मोरवाल, अजय तिवाड़ी थे। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि भारत भूमि पर देवताओं और शहीदों की कोई जाति नहीं होती।शहीद हमारे देवता हैं, क्योंकि दिनरात एक करके सीमा पर हमारी रक्षा करते हुए वो वीरगति पाते है।भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र भांबू ने शहीदों को धरती के असली देव बताते हुए कहा कि शहीद समाज के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। इनका बलिदान हमें पग-पग पर प्रेरणा देता है।इन्हीं के बलिदानों की बदौलत हम आज अपने घरों में सुरक्षित है।मनोज मील ने अपने संबोधन में अंत्येष्टि स्थल पर हो रही शहीद परिवार की पीड़ा अतिथियों के सामने रखी।समारोह में महावीर भारती, बबीता सैनी,पुरुषोत्तम कुमावत ने देश भक्ति गीतों और कविताओं की प्रस्तुति दी। राकेश कुमार अशोक नगर के सानिध्य में युवाओं ने 101यूनिट रक्तदान किया।संचालन महेंद्र शास्त्री ने किया। शहीद के भाई राजकुमार सैनी ने अतिथियों व सभी आगन्तुकों का आभार जताया।शहीद के पिता लालाराम सैनी,माताश्री चावली देवी, वीरांगना शारदा देवी,शहीद पुत्र राकेश,दलीप,भाई बजरंग सैनी,नन्दलाल सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment