डॉ सुनीता 8वें मेड स्केप इंडिया अवार्ड्स 2019 से सम्मानित । डॉ. सुनीता ने कैम्पिंन कर सबका दिल जीता-आंचलिक ख़बरें-एस जेड मलिक

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 3.31.48 PM

WhatsApp Image 2019 10 12 at 3.31.49 PM

मुम्बई -एक स्वयंसेवी संगठन मेड स्केप इंडिया, जिसकी चेयरपर्सन प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुनीता दुबे पिछले 14 वर्षों से अधिक स्वास्थ्य देखभाल, सेव द गर्ल, वुमन एम्पावरमेंट पर काम करती आ रहीं हैं तथा कई अन्य सामाजिक जागरूकता अभियान चला रही हैं। वह सामाजिक कार्यों के प्रति अत्यधिक प्रभावशाली हैं और लोगों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरित करती है। उन्होंने 8वीं मेड स्केप इंडिया अवार्ड नाइट का आयोजन किया। जिसमे मेड स्केप इंडिया से जुड़े स्वैच्छिक डॉक्टरों और समान विचारधारा WhatsApp Image 2019 10 12 at 3.31.51 PMवाले लोगों एवं स्वयंसेवी संगठनों को आमंत्रित किया। जो स्वास्थ्य सेवा और ‘सेव द गर्ल चाइल्ड टू वीमेन एम्पावरमेंट’ लगातार काम कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती राजश्री बिड़ला, आशीष चौहान, डॉ. काथेकेयन, अंजू दुबे पांडे, फ्रांसिस्को मर्मोलेजो (एजुकेशन स्पेशलिस्ट, वर्ल्ड बैंक) और श्रीमती राजश्री बिड़ला थीं। साथ ही मधुलिका सिंह ( संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं पर शोध विश्लेषक), मृणालिनी देशमुख (महिला अंक विशेषज्ञ) भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर आशा पारेख, संग्राम सिंह, अलिफिया, सोमी खान, सबा खान, अर्चना कोचर, स्नेहा गोगोई ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उसी अवसर पर गायिका ज़ेबा, डॉ. राहुल जोशी, सुज़ैन डीमेलो ने सुंदर गीत गाए और डॉक्टरों और दर्शकों का मनोरंजन किया।

स्प्रिचुअल हेल्थ का प्रतिष्ठित पुरस्कार सद्गुरु को प्राप्त हुआ और पीवी सिंधु (बैडमिंटन चैंपियन) खेल श्रेणी में महिला सशक्तिकरण की पुरस्कार विजेता बनी, जिन्होंने ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ और फिट इंडिया मूवमेंट के लिए पूरे दिल से समर्थन दिया जो 5 साल से सक्रिय है और 8 वें मेड स्केप इंडिया नेशनल अवार्ड्स 2019 में डॉ. सुनीता दुबे के अथक मेहनत और प्रयासों की प्रशंसा की।

कायक्रम के दौरान ‘वाइटपेपर इन हेल्थकेयर’ को राजश्री बिड़ला और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा लॉन्च किया गया।
मेड स्केप इंडिया ने ग्रामीण स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए मोबाइल क्लिनिक के लिए ‘फिट इंडिया ऑन व्हील’ लॉन्च किया। ‘मेड स्केप इंडिया’ के तहत श्रीमती राजश्री बिड़ला ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में दस लाख रोगियों के उपचार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की।
जिनेवा UCCI से कैंसर जागरूकता संगठन प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के डॉ. एशले को होम्योपैथी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
Leave a comment