सेना के जवान की हुई मौत, पार्थिव शरीर पहुचा गांव। नही पहुचे जिले के एक भी अधिकारी या नेता-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 06 at 10.04.09 AM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत के अड़ैला ग्राम के भारतीय सेना में कार्यरत विनोद राय उम्र 43 वर्ष पिता स्वर्गीय बालेश्वर राय की मौत विगत 01 सितंबर 2019 को जोधपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसकी पुष्टि उनके ही सहभागी 512 ASC बटालियन के विनोद कुमार ने किया। बताते चलें कि प्रत्येक दिन की तरह विनोद राय अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे इसी बीच गोलंबर के पास उनकी गाड़ी पोल से जा टकराई। वहां पर उपस्थित संतरी ड्यूटी पर तैनात उन्हें M.I.ROOM ले गए जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। फिर उनके परिवार को सूचना दी गई तथा आज सुबह करीब 9:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव में सैनिको द्वारा लाया गया। जहां पार्थिव शरीर को पूरे गांव जो 3 दिनों से गम में था चूल्हा चौका भी नहीं जल रहा था पूरे भीड़ के साथ पहुंचा तथा पार्थिव शरीर को लिया और मुजफ्फरपुर एवं दानापुर के दर्जनों जवानों ने उनको अंतिम सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर स्थानीय थाना एवं सिमरिया भिंडी के मुखिया तथा अगल-बगल के ग्राम के लोग भी उपस्थित थे।

लेकिन जिला से एक भी अधिकारी, पदाधिकारी और नेता इत्यादि कोई भी उस सैनिक जवान की पार्थिब शरीर को सर्द्धाजंली देने नही पहुचे, ये बहुत ही शर्म की बात है।

Share This Article
Leave a comment