पिपरी सदन सेवा संस्थान की अच्छी पहल, निवास स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा शव वाहन-आंचलिक ख़बरें-अजय कुमार पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

रिपोर्ट- अजय कुमार पान्डे

सिंगरौली/ सरई- जिले के सरई थाने से बीस किलोमीटर दूर स्थित पिपरी गांव में बना पिपरी सदन सेवा संस्थान के द्वारा जनहित के कार्यों पर अच्छी पहल दिखाई है।

गौरतलब यह है कि इस क्षेत्र में शव वाहन की कमी से लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इतना ही जिन मरीजों की मृत्यु क्षेत्रीय या जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाती थी उनकी पार्थिव देह को घर तक लाने में दिक्कत होती है।इसी सब समस्याओं को देखते हुए पिपरी सदन सेवा संस्थान के द्वारा जनहित के कार्यों पर अच्छी कदम उठाते हुए निवास अस्पताल केंद्र को एक शव वाहन सौंप दिया है जिसमें लोगों को उनके परिजनों के मृत्यु देह आसानी से घर पहुंच सकें। अब शव वाहन मिलने से लोगों के बीच खुशियों का माहौल बना हुआ है। लोगों के द्वारा उनकी खुशी समाने का नाम ली रहीं हैं लोगों के द्वारा इस सदन को बधाई एवं धन्यवाद देने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है। जनता का तांता से सदन सेवा भी खुश नजर आ रहा है।

उक्त अवसर पर संस्था की अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत देवसर अध्यक्ष प्रीती देवेन्द्र पनाडिया , भाजपा से रमापति जायसवाल. पूर्व विधायक तिलक राज सिंह, नारायण द्विवेदी डॉक्टर संजय पटेल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह विनोद जायसवाल, सह जिला कार्यवाह श्याम जी जायसवाल, सिध्द नाथ साहू राज कुमार सिंह, उप सरपंच प्राण पति साहू, अम्बिका शाहू, महामंत्री रामेश्वर साहू, आर पी विश्वकर्मा , चौकी प्रभारी निवास खुमान सिंह पटेल ,चौकी निगरी से रमा निवास मिश्रा साधुराम पाठक ,अनुज जायसवाल अरुण जायसवाल, संस्था के सचिव मोती लाल प्रजापति. सह सचिव राकेश शाहू . समिति के सदस्य सदस्य विपिन दुबे , राम कैलाश शाहू , कमला प्रजापति महाप्रसाद साहू निगरी हुब्बलाल साहू, नरेश साकेत, अज्जू सिंह , भूपेन्द्र सिंह , आशुतोष गुप्ता राकेश गुप्ता बिशाल साहू सहित आम जनमानस की उपस्थिति में शव वाहन सौपा गया ।

Share This Article
Leave a comment