झुंझुनू-अपने बेटे की हार के बाद बौखला गए है गहलोत : पूनिया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 01 at 10.26.06 AM

 

◆कांग्रेस के तबादला उद्योग से किसी भला नहीं होने वाला

झुंझुनू।राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश में किए जा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है कि वे विद्वेष की राजनीति करें। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगया कि तबादलों से कमाई का कांग्रेस का लक्ष्य रहा है। जिसमें नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत है। पूनिया झुंझुनू जिले में मंडावा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन भरवाने के दौरान उन्होने पत्रकारों से बात करते हुये यह बात कही।

उन्होंने इस कदम की भी निंदा की कि भाजपा और आरएसएस विचारधारा के कर्मचारियों और अधिकारियों को स्थानान्तरित कर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। वहीं महिला कर्मचारियों को बाड़मेर जैसे स्थानों पर भेजा जा रहा है। जिसकी निंदा की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि तबादला उद्योग से ना तो कांग्रेस का और ना ही प्रदेश का कोई भला होगा। इसका जवाब जनता जरूर देगी। तबादलों को लेकर आरएलपी प्रमुख व सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी आरोप लगाते हुये कहा कि उप चुनाव में जीत के खातिर कांग्रेस ने खींवसर और मंडावा में तबादलों का सहारा लिया है। जो एक बौखलाहट भरा कदम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे की हार के बाद बौखला गए है और वे अलोकतांत्रिक कदम उठा रहे है।

Share This Article
Leave a comment