झुंझुनू पहुंचे प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ले रहे है समीक्षा बैठक-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 20

आज जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा झुंझुनू में समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान किया गया। वहीं पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए परसादी लाल मीणा ने बताया कि जिले की समस्याओं का समाधान करेंगे जितनी भी सरकारी योजनाएं, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, कानून व्यवस्था सब की समीक्षा की जाएगी। कहीं कोई कमी होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा। वही बढ़ रही सूदखोरी, फायरिंग, गैंगवार, सट्टेबाजी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर एक्शन ले कर समुचित समाधान किया जाएगा। मंडावा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने पार्टी में गुटबाजी होना स्वाभाविक बताया,साथ ही कहा कि लोकतंत्र में गुटबाजी होना स्वाभाविक है, यह हर पार्टियों में होती है,मंडावा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है। वहीं पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा में जुड़े कुछ खातों में हुए गड़बड़ झाले के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी जानकारी लेकर खाद्य मंत्री को अवगत करवाएंगे और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर खेतड़ी विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, पिलानी विधायक जे पी चंदेलिया, उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा इत्यादि उपस्थित थे। समाचार लिखे जाने तक कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक जारी थी।

Share This Article
Leave a comment