बछवाड़ा-छात्रा की मौत पर , आक्रोशित ग्रामीणों नें एनएच को घंटों रखा जाम-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 29 at 10.52.29 AM

 

राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा(बेगूसराय):~
बेगूसराय जिले के बछवाडा़ थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की दोपहर तेल टेंकर की ठोकर से 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी सुजीत सिंह का 15 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी अपने ही गांव कि सहेली प्रमिला कुमारी के साथ हाई स्कूल नारेपुर से पढ़कर वापस घर सुरों जा रही थी। तेघड़ा की ओर से तेज रफ्तार से दलसिंहसराय की ओर जा रही तेल टेंकर ने सूरो गांव के समीप साईकिल में ठोकर मार दिया जिससे साईकिल पर सवार दोनो छात्रा बुरी तरह से घायल हो गयी। ग्रामीणों कि मदद से घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाडा़ में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेगूसराय भेजा दिया गया जहां छात्रा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित लोगो ने एनएच 28 को जाम कर दिया। वही ठोकर मार कर भाग रहे तेल टेंकर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह व अंचलाधिकारी सुरजकांत अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर टेंकर चालक को अपने कब्जे में करते हुए ईलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया।  वही आक्रोशित लोगो का कहना था कि विगत तीन वर्षो में करीब डेढ़ दर्जन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके है हमलोगो के द्वारा लगातार एनएच 28 पर डिभाईडर,टॉलप्लाजा हटाने तथा एनएच 28 के किनारे बने लाईन होटल हटाने कि मांग करते आ रहे है। प्रशासन के द्वारा घटना के समय एनएच 28 जाम हटाने के लिए एनएच 28 पर डिभाईडर, एनएच 28 के किनारे लाईन होटल हटाने का अश्वाशन दे देते है लेकिन जाम समाप्त होते ही सभी पदाधिकारी भुल जाते है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जल्द हमारी मांगे पुरी नही किया गया तो हमलोग पुनः सड़क जाम कर देगे।घटना के करीब चार घंटे तक प्रशासन के दुवारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन ग्रामीण अपने बात पर अड़े थे।समाचार प्रेषण तक जाम लगी हुई थी। जबकि सीओ सुरजकांत बारंबार मृतक परिवार को उचित मुआवजा एवं एनएच पर अस्थाई डिवाईडर का अश्वासन दे रहे थे । जाम के कारण सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को घंटो जाम में फजीहत झेलनी पड़ी। वही सड़क के दोनों किनारे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई

Share This Article
Leave a comment