बछवाड़ा-शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यापारीकरण बंद कर समान शिक्षा लागू करे सरकार : अवधेश राय-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु०यादव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 8.33.32 PM 1

सीपीआई कार्यकर्ताओ का पद यात्रा दुसरे दिन भी जारी,कई स्कूल के समस्याओ से रूबरू हुए पुर्व विधायक

राकेश कु०यादव~
बछवाड़ा (बेगूसराय):~
सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुसरे दिन के पदयात्रा के दौरान रानी दो पंचायत में स्वास्थ्य,शिक्षा समेत अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।सीपीआई के पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने बताया कि वर्ष 2016 से वर्ष 2018 तक मध्य विद्यालय शिबूटोल के प्रभारी एचएम के रूप शिक्षा विभाग ने सरीता कुमारी को योगदान कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त प्रभारी एचएम के द्वारा वर्ष2016-18 तक विद्यालय में पढ़ने वाले एक भी छात्र को ना तो पोषाक राशि व ना तो छात्रवृति की राशि दिया गया। उन्होने बताया कि मध्य विद्यालय शिबूटोल के वर्तमान प्रभारी एचएम सेवास्टीन मुरमुर का कहना है कि छात्र-छात्रा का ना तो पोषाक और ना तो छात्रवृति की राशि बैंक में है तथा हम जिस समय योगदान लिए थे उस समय हमें कोई पैसा का चार्ज नही दिया गया था। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन चलाकर घर-घर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है वही विद्यालय परिसर में एक भी शौचालय नही है विद्यालय में अध्यन कर रहे छात्र-छात्राओं को वर्ग संचालन के दौरान खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है। वही विद्यालय परिसर में मात्र एक चापाकल है उसी चापाकल से पांच सौ छात्र-छात्रा पानी पीते है। उन्होने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रतुल्लहपुर में तीन सौ दलित छात्र-छात्रा पढ़ रहा था लेकिन विभाग द्वारा उस विद्यालय को मध्य विद्यालय शिबूटोल में मर्ज कर दिया गया। आज स्थिति यह है कि दलित बस्ती से तीन सौ छात्र के बदले मात्र पच्चास की संख्या में ही छात्र पढ़ने के लिए जाते है। पूर्व विधायक ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा को व्यापारीकरण बंद करते हुए समान शिक्षा प्रणाली लागू करे। दलित वस्ती में पुनः विद्यालय का संचालन करें जिससे दलित वस्ती के सभी छात्र-छात्रा को शिक्षा मिल सके। बिजली विभाग द्वारा बिल में सुधार करे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली बंद करते हुए सभी लाभुक को द्वितीय किस्त की राशि अविलंब भुगतान करें।शौचालय निर्माण के बाद राशि का भुगतान किया जाय। पदयात्रा के दौरान मौके पर पुर्व मुखिया राम विलास राय,प्यारे लाल दास,कमलेश्वरी राय,सिलो पासवान,पवन यादव आदि उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a comment