चित्रकूट-डिजिटल वालेंटियर्स और मोहर्रम में तजिए को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 10

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के कोतवाली मऊ में डिजिटल वालेंटियर्स और मोहर्रम में तजिए को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई:::::::::: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में २ सितंबर १९ को साम ४ बजे पीस कमेटी की बैठक सुरु हुई इन दिनों हिन्दू व मुसलमान भाईयो के त्योहार जोरो पर है सर्व प्रथम बल्होरा ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम की तजिया कमेटी के सदस्य श्री नसीम अली, हबीब व मंजूर अली आदि लोगो ने तजिया गांव में घुमाने की सौहार्द राजनीति तय की। इसके बाद ग्राम बंबूरी के प्रधान श्री बरम प्रकाश सिंह व तजिया कमेटी बम्बूरी से रसीदी उद्दीन ने शान्ती पूर्ण से मुहर्रम मनाने को कहा। इसके साथ ग्राम खंडेहा व मऊ ग्राम पंचायत के हिन्दू व मुसलमान ने मिलकर त्योहार मनाने की रणनीति कोतवाल को बताई । ग्राम प्रधान बरहा कोतरा के प्रधान श्री कमलेश सिंह श्री इंद्रेश त्रिपाठी समाज सेवी श्री सारधा अग्रहरी व्यापार मंडल मऊ से व जितेंद्र त्रिपाठी तथा मानवाधिकार टीम से अनिल अपने टीम के साथ मौजूद रहे तथा क्राइम न्यूज से विनोद पांडे,दनिक जागरण से गोलू द्विवेदी,राष्ट्रीय सहारा से पुनीत पत्रकार थाने के पीस कमेटी में सामिल हुए। सभी ग्राम का समाधान होने के बाद मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण पाठक ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्म व जातियां मिलाके प्रजातंत्र का निर्माण होता है। हिन्दू व मुसलमान मिलकर अच्छे से सभी त्योहार मनाए तथा तजिया निकालने के रास्ते व उचाई के मापदंड बताएं।तथा यह कहा कि यहां पर सभी जाति व धर्म की रक्षा की हिमायती है थाना पुलिस तथा कोई असमंजस की स्थिति में मझे तुरंत फोन करना जिससे मै तुरंत फोर्स घटना स्थल पर समय से पहुंचा सके मीटिंग में एसएसआई श्री विवेक प्रताप सिंह, एसआई केसरी प्रसाद यादव,एसआई दयाल दास व एसआई कामेश्वर सिंह तथा ड्राइवर रमा कांत व सिपाही अमित चौरसिया आदि व दीवान श्री राजू विमल मीटिंग परिसर में व्यवस्था में व्यस्त रहे अंत में त्योहारों के हिसाब से बिजली की कटौती के बरेमे श्री इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि कोतवाल साहब आज हृतालिका तीज का व्रत है और सुबह ११ बजे से पूरे मऊ छेत्र की बिजली गोल है यहां इतनी उमस भरी गर्मी में हमारी माता व बहनों का इतना कठिन व्रत आज है तथा प्रधान व पत्रकारों के कहने पर मऊ कोतवाल ने बिजली विभाग के एसडीओ तथा जेई श्री रवी गुप्ता को थाने की गाड़ी से तुरंत बुलाया और पूरी पीस कमेटी के सभी लोगों ने अपनी समस्या एसडीओ साहब को बताई तब तुरंत साहब ने फोन करके बताया कि १० मिनट में बिजली चालू करो और बिजली ४:३० बजे तक आ गई और बिजली विभाग की समस्या का समाधान मऊ कोतवाली में पूरी हुई।

Share This Article
Leave a comment