बेगूसराय-खेल में राष्ट्रीयता की भावना होती है- गिरिराज सिंह-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 13 at 11.38.40 AM

 

कबड्डी खिलाड़ियों व उसके माता-पिता को किया गया सम्मानित।
राकेश कुमार यादव:~

( बेगूसराय):~
खेल में राष्ट्रीयता की भावना होती है। राजनीति में वैमनस्यता जगती है लेकिन खेल में वैमनस्यता नहीं राष्ट्रीयता की भाव जगती है। उक्त बातें शनिवार की शाम बीहट एफसीआई ओपी के बगल में स्थित मिथिला परिणय प्रांगण के सभागार में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के द्वारा आयोजित व विनय हुंडई पपरौर के द्वारा प्रायोजित आर एन सिंह स्मृति खेल सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा खेल हारकर भी जीतता है। बेगूसराय बीहट की बेटियों ने खेल के माध्यम से जिला व राज्य का नाम राष्ट्रीय फलक पर बढ़ाया है। कबड्डी खेल दुनिया की साजिश की वजह से वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा बिहार की बेटियों को हरियाणा व पंजाब की तरह बेहतर सुविधा मिलें तो यह किसी से पीछे नहीं रहेंगी।अब हमारी बेटी मेट पर ही कबड्डी खेलेंगी। केन्द्र, राज्य सरकार या फिर हम सब अपने स्तर से खेल को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे। वहीं बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि कबड्डी का जड़ बीहट है। बेगूसराय के कबड्डी खिलाड़ी के बिना बिहार कबड्डी टीम अधूरा है।आर एन सिंह के द्वारा कबड्डी खेल को बढ़ावा देने का जो कार्य किए वो सदा अविस्मरणीय रहेगा। वही समारोह के प्रायोजक विनय हुंडई पपरौर के निदेशक विनय सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले की पहचान कबड्डी खेल से है। इसके संवर्धन के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि हमारी बेटी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कर सकें।इन बेटियों पर हम सबों को गर्व है। वही बरौनी डेयरी के एमडी आर सी मिश्रा ने कहा बीहट में खेल संस्कृति व कला के क्षेत्र में विकास हो रहा है।हर क्षेत्र में बीहट के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के दम पर नाम किया है।खेल सम्मान समारोह की अध्यक्षता नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने किया। उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के संवर्धन के लिए मेट,इंडोर स्टेडियम सहित अन्य सहयोग की बात करते हुए बेगूसराय की बेटियों पर गर्व होने की बात कही।आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल ने कहा कि बेगूसराय जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सदा प्रयत्नशील है। और आगे भी रहेगा।बस सब लोगों का सहयोग व आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहें। समारोह को भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार केन्द्रीय विद्यालय एचएफसी के प्राचार्य नेत्र सिंह, मध्य विद्यालय बीहट के प्राचार्य रंजन कुमार,प्रो शिवशंकर सिंह, बिहार भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार, कांग्रेस नेता संजय सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ व विनय हुंडई के द्वारा सभी आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह,शाल व पौधा भेंट किया गया। वही केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विनय सिंह, कुमार विजय ने 66वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की टीम पहली बार तृतीय स्थान लाने वाली बिहार
टीम की कप्तान बीहट निवासी रेमी कुमारी, कोमल कुमारी एवं सरिता कुमारी , सब जूनियर राष्ट्रीय बालक वर्ग में बीहट निवासी उत्तम कुमार एवं बालिका वर्ग में बीहट निवासी रिया कुमारी,आरती कुमारी,प्रियंका कुमारी जबकि बिहार टीम के कोच के पद पर बेगूसराय बीहट निवासी भवेश कुमार व इन सभी खिलाड़ियों के माता पिता भगवान सिंह, उपेन्द्र सिंह, विपिन कुमार,पप्पू सिंह,चन्द्रकुमार सिंह सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही ताइक्वांडो,कुश्ती व अन्य खेल के जिला सचिव को भी सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डा कुंदन कुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत गीत आनंद कुमार, अशोक पासवान व उनकी टीम के अलावे फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने अपनी गीतों से दर्शकों को आनंदित करते रहे।इस अवसर पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह राजू, रामविलास सिंह, सरोज कुमार, विपिन राज, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, केदार सिंह, आनंद किशोर,राम रतन सिंह, मनोज सिंह, रामसागर सिंह नेताजी , एफसीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी, खिलाड़ी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment