सिंगरौली-हथियार से धार धार करने वाले आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 68

सिंगरौली दिनांक-16.10.2019 को फरियादी पवन पिता झुमकलाल केवट उम्र 19 वर्ष नौगढ़, थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक-10.10.2019 को रात्रि 09.30 बजे आरोपीगण . सुभाष गिरी उर्फ ठाढ़ा बाबा पिता स्व. रीचक गिरी उम्र 45 वर्ष, . गंगासागर उर्फ दाऊ पिता सुभाष गिरी उम्र 21 वर्ष थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.), . पहलवान पिता नान्हे गिरी उम्र 22 वर्ष तीनो निवासी ग्राम कृष्ण बिहार कालोनी थाना नवानगर द्वारा आरोपी सुभाष गिरी के घर के सामने रोड पर रात्रि 09.30 बजे कृष्ण बिहार कालोनी से घर नौगढ़ जाते वक्त जान से खत्म कर देने की नियत से बलुआ लाठी इत्यादि हथियारों से फरियादी एवं उसके परिजनों लालबहादुर केवट, जितेन्द्र केवट, रामनरेश केवट, संदीप कहांर, झुमकलाल केवट के साथ मारपीट की गई थी जिन्हे सिर एवं पैर में गंभीर चोंटे आई जिनका जिला अस्पताल बैढ़न में उपचार चल रहा है। फरियादी के रिपोर्ट पर थाना नवानगर में अपराध पंजीबद्ध की विवेचना की गई एवं तीनों आरोपीगणों को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

अपराध संख्या 225/19 धारा 307 ,294 ,34 भारतीय दंड विधि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया .जिसमे आरोपीगण सुभाष गिरी स्वर्गीय रिचक गिरी उम्र 45 वर्ष गंगासागर (दाऊ) पिता सुभाष गिरी उम्र 21 वर्ष पहलवान पिता नन्हे गिरी उम्र 22 वर्ष, तीनों ग्राम कृष्ण विहार कॉलोनी थाना नवानगर के निवासी हैं.मामले में विशेष योगदान – मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक यू.पी. सिंह एवं उप निरीक्षक सी.के. सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह सहायक उप निरीक्षक श्यामबिहारी द्विवेदी, प्र.आर. सुनील कुमार दुबे, प्र.आर. सजीत सिंह, आर. टुम्मन पन्द्रे, आर. अजीत सिंह, आर. कुलदीप शर्मा, आर. फूल सिंह, आर. पप्पू रावत का सराहनीय योगदान रहा

Share This Article
Leave a comment