झुंझुनू-दीपावली पर रोशनी से जगमग हुआ झुंझुनू-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 29 at 7.11.11 PM

झुंझुनू। शहर सहित जिलेभर में रोशनी के त्योहार दीपावली पर खूब जगमग किया गया। त्योहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ
परंपरागत तरीके से मनाया गया।सोमवार को अन्नकूट महोत्सव और शाम को गोवर्धन पूजा की गई।पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए।दीपावली पर्व पर घर-घर लक्ष्मी गणेशजी की पूजा-अर्चना की गई।मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां लाकर लोगों ने अपने घर,प्रतिष्ठान,कार्यालय व संस्थानों में स्थापित की और दीपक जलाकर रोली,चंदन,खील,बताशे,लड्,फूल,मिष्ठान व रंगोली सजाकर महालक्ष्मी और गणेश जी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई।एक-दूसरे के गले मिलकर व मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।बच्चे,बड़े, वृद्धजन सभी ने नए परिधान पहन कर दीपावली की खुशियां मनाई।प्रतिष्ठानों,संस्था कार्यालयों सहित घरों में दीपक जलाकर एवं तरह-तरह की रंग-बिरंगी सजावट कर भव्य तरीके से सजाया।व्यवसायियों ने अपने दुकानों,प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी का आह्वान
करते हुए अपनी नई कलम और बही खाते तैयार किए।वहीं गांव-गांव में भक्तजनों ने मंदिर देवालयों को सजाया गया और पूजा अर्चना कर प्रसादी बांटी।लोगों ने व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस ई-मेल के जरिए भी दूर-दराज रहने वाले अपने मित्र,परिचितों को शुभकामनाएं दी।गोवर्धन पूजा अर्चना घर-घर में की ही गई। सायं होते गोवर्धन जी की पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया और रात्रि समय तक जारी रहा।घर-घर बनाए गए गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर भोग प्रसादी लगाया था बाद मे घर-घर मे बने दाल-बाटी-चूरमा का प्रसाद ग्रहण किया।

Share This Article
Leave a comment