झुंझुनू-आरएसी के जवान की घर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या-आंचलिक खबरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 20 at 7.47.50 PM

 

झुंझुनू।जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार की दोपहर को जवान कुलदीप उम्र 30 वर्ष पुत्र चंदन सिंह मेघवाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के मामलों की अभी गुत्थी नहीं खुली है। मौके पर पचेरी पुलिस जाब्ता एसएचओ भरत लाल मीणा, बुहाना सीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह, खेतडी़ डिप्टी मोहम्मद अयूब खान, झुंझुनू एसपी गौरव यादव सहित एसएफएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटा रही है। दोपहर को जब मृतक के पिता चंदन सिंह मजदूरी करके खाना खाने के लिए दोपहर को जब घर में लौटा तो घर में कोई नहीं था घर के अंदर जाकर देखा तो उनका बेटा कुलदीप सिंह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था चिल्लाने पर आस पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार कुलदीप आरएसी उदयपुर में ड्राइवर पद पर नौकरी कर रहा है, कुछ दिन पहले ही घर पर लौटा था ग्रामीणों के अनुसार सुबह पति पत्नी खेत से लावणी करके कड़बी एकत्रित कर रहे थे। दोपहर को हुई घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया परिजनों के अनुसार 23 सितंबर को छुट्टी पूरी कर वापिस अपने बटालियन में जाने वाला था।परंतु शुक्रवार की हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। दर्दनाक हत्या के बाद क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस साक्ष्य और सबूत जुटाने के लिए खेतों व घर में खून के सैंपल जुटाकर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है खबर लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। पोस्टमार्टम की तैयारी के लिए मेडिकल बोर्ड गठन करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आदेश दिए है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है परंतु मृतक जवान कुलदीप की गर्दन के बाएं हिस्से में दो बड़े लंबे घाव धारदार हथियार से गर्दन कटने के मिले है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।हत्या किन कारणों से हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment