मोतिहारी-ग्रामीणों ने पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 112

मोतिहारी के घोडासहसन प्रखंड अवस्थित श्रीपुर पंचायत के यादवपुर भोरहर ग्राम के पास पुरनहिया झरोखर मुख्य पथ में बन रहे पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है। ग्रामीणों के अनुसार बसवरिया एवं यादवपुर भोरहर के बीच में एक पक्का 5 फ़ीट ऊंचा, 5 फ़ीट चौड़ा व 14 फीट लंबा आरसीसी पुल निर्मित था। जिसको संवेदक आर एन कंस्ट्रक्शन भवानीपुर मोतिहारी द्वारा रातो रात अच्छे फूल को तोड़ दिया गया है। वहीं पूल में लगे सरकारी राशि का छड़ आदि चोरी कर ठेकेदार के मुंशी अपने घर ले गए हैं। रातों-रात इस अच्छे पुल को तोड़कर ठेकेदार के द्वारा इसमें होम पाइप लगाया जा रहा है। जिससे बरसात के समय पानी का निकासी नही हो पायेगा व पानी लगने से किसानों का फसल बर्बाद हो जाएगा। वही एजेंसी संवेदक के द्वारा गांव में जहां घनी आबादी है वहां पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं कर कालीकरण किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस पथ में पुल निर्माण पर रोक लगा दिया गया है। हालांकि स्थल पर कार्य करा रहे आरएन कंस्ट्रक्शन के कर्मी ने बताया कि स्टीमेट के हिसाब से कार्य कराया जा रहा है। स्टीमेट में होम पाइप ही है। ग्रामीणों के रोक के बाद पुल निर्माण रोक दी गई हैं, वहीं अन्य कार्य प्रगति पर है।

Share This Article
Leave a comment