मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन मनाया-आंचलिक ख़बरें-मनोज जैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 29 at 2.45.34 PM

शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालय बड़वाह मैं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन आज फिट इंडिया मूवमेंट के रूप मैं मनाया गया।के आर वर्मा पी टी आई ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी एस पिपलोद BEO बड़वाह, विशेष आतिथि श्री यतीन्द्र जोशी गणक Beo बड़वाह ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सस्था प्राचार्य श्री कैलाश खांडेकर ने की।कार्यक्रम की शुरुआत मैं अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दिप प्रज्वलित किया उसके बाद खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन को सुना।श्री piplodiya जी ने खिलाड़ियों को अनुशासन मैं रहकर खेलने की बात कही वही प्राचार्य कैलास खांडेकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद, योगा बहुत अनिवार्य है।साथ ही के आर वर्मा ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला व भारतीय हॉकी मैं उनके योगदान को बताया।इस अवसर पर सायकल रैली निकाली गई व कब्बडी, खो खो व प्रश्नमंच कार्यक्रम के आर वर्मा पी टी आई के दुवारा सम्पन्न कराये गए व अथियो के दुवार पुरस्कार वितरण किया गया अंत मैं सभी छात्रों को स्वल्पहर वितरण किया।इस अवसर पर श्री मति जयश्री उपाध्यय, जयंत साधौ ,कैलाश मालवीय, sc जोशी, सुधीर राठौर, कुशल सराफ, राजू भालसे, निर्मल चौधरी ,अनिल तायड़े, सुश्री सावित्री वर्मा, अनिता गुप्ता, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार के आर वर्मा pti ने व्यक्त किया

Share This Article
Leave a comment