झुंझुनू-पॉलीथिन की थैलियां लेकर,कपड़े के थैले दिए-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 26 at 11.23.01 AM

 

झुंझुनू। महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ,पॉलीथिन हटाओ।अभियान के तहत महावीर उद्यान बस स्टैंड पर हाथों में पॉलीथिन की थैलियों में सामान ले जाते यात्रियों को रोककर उनको थैलियों के कारण होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराकर उनसे पॉलीथिन की थैलियां ली व उन्हें कपड़े से बने थैले निःशुल्क वितरण किए व साथ में कभी भी पॉलीथिन थैलियों को प्रयोग में ना लेने के लिए भी जागरूक किया।संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एस एन शुक्ला ने बताया कि पॉलीथिन की थैलियों की वजह से आज पर्यावरण दूषित हो रहा है,पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को स्वयं सचेत रहकर अन्यों को जागरूक करना होगा।जिसमें डिपो मैनेजर वासुदेव शर्मा,डॉ एसएन शुक्ला,श्यामसुंदर जालान नितिन अग्रवाल, संस्था जोन सचिव पुष्कर जांगिड़,नागर मल जांगिड़,शिवप्रसाद महर्षि,महेश मुंड,रफीक अहमद खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment