चित्रकूट-राज्य मंत्री ने मऊ ब्लाक में तीन जगह चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 67

राज्य मंत्री श्री चंद्रिक उपद्याय ने मऊ ब्लाक। में तीन जगह चौपाल लगाकर सुन समस्याएं***
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री चंद्रिका उपाध्याय ने मऊ ब्लाक में प्रथम चौपाल ११ सितंबर को ११ बजे मऊ ब्लाक सभागार में जिले के भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर सर्वप्रथम राज्य मंत्री श्री उपाध्याय ने सरस्वती पूजन किया और स्कूल की बच्चियों राज्य मंत्री के स्वागत में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया व व स्कूल की बच्चियों के प्रोग्राम से प्रभावित होकर राज मंत्री श्री उपाध्याय सहित वहां पर उपस्थित भाजपा नेता जिला पदाधिकारी व ग्राम प्रधानों द्वारा पुरस्कृत कर बच्चियों का उत्साहवर्धन किया इसके बाद राज्यमंत्री को फूल गुलदस्ता देकर जिला पदाधिकारी वह वरिष्ठ नेता भाजपा तथा ग्राम प्रधानों ने राज्यमंत्री को सम्मानित किया इसके बाद जिला मंडल अध्यक्ष श्री श्याम नारायण ने मोदी और योगी की योजनाओं को बताया और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नवल किशोर मिश्र ने बीजेपी के बारे में अपना भाषण दिया और भूतपूर्व सांसद श्री रमेश चंद्र द्विवेदी ने भी अपना भाषण दिया राज मंत्री श्री चंद्रिका उपाध्याय के पास किसानों की समस्या को खास रखा गया विद्युत विभाग के अधिकारी को सही ढंग से बिजली देने के लिए फटकार लगाई और मऊ में जमुना में बन रहे पुल पर कहा कि अब जल्द ही योगी जी इसको बनवा एंगे मंत्री आने पर तो लोगों की समस्याएं और चुनावी माहौल को देखते हुए चौपाल का माहौल अलग ही दिखा ब्लॉक में राज मंत्री की चौपाल में पटेल भाजपा नेता बहुत कम दिखे क्योंकि मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 सीट के लिए सामान्य या महिला नेता या निषाद को टिकट दिया जा सकता है अटकलें तेज हैं अंत में श्री राज्यमंत्री चंडिका उपाध्याय ने लोगों और कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी समस्या हो मुझे फोन पर बताएं समस्या का यदि समाधान नहीं हुआ तो मैं उस समस्या को बराबर अधिकारियों के पास पहुंच आता रहूंगा जब तक कि वह समस्या दूर नहीं होती राज मंत्री ने मोदी और योगी की महत्वपूर्ण योजनाओं को बताया और अधिकारियों से योजना का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने की हिदायत दी राज्य मंत्री को बरगढ़ व पूरब पताई में भी जन चौपाल लगानी है इसलिए वह जल्दी में थे पर बोलने में दुरुस्त थे चौपाल सभागार में पूर्व सांसद श्री रमेश सिंह द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नवल किशोर मिश्रा मऊ ब्लाक के बीडीओ श्री राकेश चंद्र शुक्ला व तहसीलदार मऊ उपस्थित रहे चौपाल में वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला महामंत्री श्री ममता तिवारी वा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सिंह व मंडल स्तर व जिला स्तर के सभी पदाधिकारी और प्रधान चौपाल में शामिल हुए मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार पाठक अपनी पूरी टीम एसएसआई श्री विवेक प्रताप सिंह एसआई श्री राधाकृष्ण तिवारी यस आई कामेश्वर सिंह कांस्टेबल अमित चौरसिया गोविंदा अंकित तिवारी और भी सिपाही सुरक्षा में मुस्तैद खड़े रहे। श्री अरुण कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक मऊ थाना अधिक उमस के कारण पसीना से तर हो कर भी अधिक अपनी ड्यूटी पूरी की और गलत लोगों पर बराबर नजर रखे रहे बाद में लाव लश्कर के साथ मऊ ब्लॉक से राज्य मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया।

Share This Article
Leave a comment