सिगरौली में है नहीं थम रहा महिलाओ के प्रति दुराचार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read

सिंगरौली जिले में आए दिन महिलाओं के प्रति हो रहे दुराचार को लेकर सिंगरौली जिला इन दिनों काफी सुर्खियों में रहने वाला जिला बन चुका है।
जहां मुख्यालय से महज कुछ दूर में रह रही महिला को बहला-फुसलाकर दरिंदगी करने वाला एक और मामला प्रकाश में आ रहा है।
वही जिले में बैठे कोतवाली बैढन के पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के साथ ज्यादती करने वाले मामले में रिपोर्ट नहीं लिखने के कई शिकायतें भी सामने आ रही हैं! वही लगातार तीन दिनों से पीड़ित महिला न्याय की आस लगाकर बैढन कोतवाली एवं एसपी महोदय के ऑफिस के हजारों चक्कर लगा चुकी है।
वही महिला ने कोतवाली में पदस्थ मुंशी के ऊपर यह आरोप लगाया कि दरिंदगी करने वालों पर नकेल कसने की बात करने वाले यह चंद पुलिसकर्मी महिला के साथ होने वाली प्रताड़ना पर एफ आई आर लिखने से मना कर रहे हैं।
एक तरफ तो महिला प्रताड़ना अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अपने अथक प्रयास कर रही है,लेकिन महिला के साथ हो रहे दुराचार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ।और ऐसे में पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत करने पर थाने में स्थित कर्मियों द्वारा उल्टा ही महिला से कहा जाता है कि तुम्हारे साथ जिसने जाद्ती कि उसे ढूंढ कर लाओ तभी f.i.r. लिखी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment