सुपौल-मनरेगा पीओ के खिलाफ प्रखण्ड प्रमुख की धरना-आँचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 46

त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल में शुक्रवार को मनरेगा पीओ राजेश कुमार रोशन के खिलाफ प्रखंड प्रमुख बीबी रुकसाना व विधायक प्रतिनिधि संजय रंजन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान प्रखण्ड प्रमुख बीबी रुकसाना के द्वारा मनरेगा पीओ को अभद्रगाली-गलौज भी किया।मांगो से संबंधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार को सौंपा। प्रदर्शन कारी ने बताया कि पीओ राजेश कुमार रौशन अक्सर कार्यालय से गायब रह कर निजी निवास पर रहते हैं और जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते रहते हैं। बिहार में शराब बंदी के बावजूद हर वक्त शराब के नशे में रहते हैं। जब भी कोई जनप्रतिनिधि खासकर महिला द्वारा विकास योजना के बारे में कहा जाता है तो पीओ शाम में निवास स्थान पर मिलने को कहते हैं। साथ ही खुलेआम योजनाओं के संचालन में घुस मांगने, घूस नहीं देने पर गाली-गलौज करने सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।प्रदर्शन कारी ने बताया कि पीओ के दुआरा विभिन्न योजनाओं में लिए जा रहें अवैध कमीशन की जाँच कराने सहित पंचायत समिति के बीच फुट डालकर राजनीति माहौल खराब करने का आरोप लगाया हैं।जबकि दूसरी ओर मामले के बीच बचाव में उतरे प्रमुख उप-प्रमुख गड़डू ओम प्रकाश सहित कुल 17 पंचायत सदस्य समितियों ने एसडीएम को लिखित आवदेन देकर प्रखण्ड प्रमुख व उनके पति समीम आलम पर मनमाने तरीके से प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं व प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों पर अपना दबाब बनाने का आरोप लगाया हैं।प्रखण्ड उप-प्रमुख ने कहा हैं कि मनरेगा पीओ राजेश कुमार रौशन को गलत व अवैध तरीके से झूठ-मुठ का अमर्यादित आरोप लगाया जा रहा हैं।

Share This Article
Leave a comment