सिंगरौली-बरगवां से परसौना रजमिलान सडक़ मार्ग को फोरलेन बनाने उठाई मांग-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

कांगे्रस प्रदेश सचिव ने लोक निर्माण मंत्री से की मुलाकात

सिंगरौली-मध्य प्रदेश कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने लगातार सिंगरौली जिले के विकास के लिये प्रयासरत है। चाहे वह शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुचाने लगातार कार्य कर रहे है। अब प्रदेश सचिव सिंगरौली जिले के बरगवां-परसौना-रजमिलान पहुच मार्ग को फोरलेन बनाने लोकनिर्माण मंत्री से मांग की। श्री द्विवेदी के मांग पर मंत्री ने विभाग को विस्तृत प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिये है। लोकनिर्माण मंत्री को दिये मांगपत्र में अमित द्विवेदी ने मांग किया है कि औद्योगिक नगरी सिंगरौली में लगातार बढ़ते कोयले के उत्पादन एवं विद्युत सयंत्रों में कोयले की पूर्ती हेतु आवागमन के लिए  लगातार ट्रकों-टेलर में इजाफा हो रहा है। कोयले की ढुलाई के कारण व अन्य  सामान  लाने ले जाने से  प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। सिंगरौली जिले की प्रमुख समस्या लगातार बढ़ते ट्रकों व आवागमन को देखते हुए फोरलेन सडक़ बरगवां-परसौना -रजमिलान को बनाये जाने की मांग की है। श्री द्विवेदी की मांग को जायज ठहराते हुये लोकनिर्माण मंत्री ने विभाग को निर्देश दिया की इसकी कार्यवाही प्रारम्भ की जायें। जिस पर विभाग ने तत्काल कार्यवाही शुरु करते हुये स्टीमेट व सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। श्री द्विवेदी ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि लगातार होते एक्सीडेंट के कारण कई लोगों की जान जा रही है कोयले के ट्रकों के कारण लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं जनहित में इस कार्य को करना अति आवश्यक है इस कारण इस कार्य को लोक निर्माण मंत्री ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये है ज्ञापन सौंपने में सिंगरौली जिले के कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल,कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार द्विवेदी,अरविंद कुमार मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment