ओम्कारेश्वर नर्मदा में पानी की कमी के कारन श्रद्धालु को हो रही परेशानी-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 105

मोरटक्का। सावन मास में मां नर्मदा में जल नहीं श्रद्धालुओं को स्नान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओंकारेश्वर डैम प्रबंधन की लापरवाही से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर सहित खेड़ीघाट में नर्मदा में पानी की कमी के कारण घाट पर कंजी और पत्थर ही नजर आ रहा है।खेड़ी घाट में नर्मदा में जल नहीं होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। वही दूसरी ओर सनावद नगर पालिका द्वारा बीच नर्मदा में पनडु्बी मोटर डालकर पानी खींचा जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगो को पानी नहीं मिल रहा है। यहां तो लोगो को पीने के लिए पानी नही मिल रहा है। ओर दूसरी ओर सनावद नगर पालिका अपने क्षेत्र में पहुंचा रहे। नगर पालिका की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मां नर्मदा में बड़ा हादसा हो सकता है की पनडु्बी मोटर डालकर पानी लेने के कारण रात में कोई अनहोनी घटित ना हो जाये। स्थानीय नागरिकों ने नपा से सुव्यवस्थित मोटर लगाने की मांग की है

Share This Article
Leave a comment