झुंझुनू-सिंघाना को नई पंचायत समिति बनाकर डांगर,लाखू गांव को जोड़ने का विरोध-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 3

संपत चौधरी के साथ डांगर गांव वालों ने जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव डांगर को परिसीमन के बाद एक नई पंचायत समिति का सिंघाना सृजन हुआ है।नई बनी सिंघाना पंचायत समिति में लाखू,डांगर गांव को शामिल करते ही गांव वालों ने शुरू कर दिया है विरोध। नये परिसीमन के अनुसार डांगर ग्राम पंचायत जो वर्तमान में सूरजगढ़ पंचायत समिति को सूरजगढ़ से हटाकर सिंघाना पंचायत समिति में शामिल किया गया है।जबकि डांगर गांव का पुलिस थाना चिड़ावा है तथा बिजली पावर हाऊस भी चिड़ावा है तथा 10 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत समिति चिड़ावा के अन्तर्गत आता था। पूर्व परिसीमन में ग्राम पंचायत को चिड़ावा से सूरजगढ़ कर दिया गया था।डांगर गांव चिड़ावा से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर है वहीं सूरजगढ़ 10 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन सिंघाना डांगर की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर पड़ती है।ग्रामीणों को पंचायत समिति काम से जाने के लिए दस किलोमीटर की जगह 35 किलोमीटर ना जाना पड़े इसलिए हो रहा है विरोध।आज जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को दिए ज्ञापन में गांववासियों ने गुहार लगाई है की डांगर व लाखू गांव को सिंघाना पंचायत समिति से पृथक कर यथावत सूरजगढ़ या चिड़ावा पंचायत समिति में रखा जाए।

Share This Article
Leave a comment