बेगूसराय- न्यायालय परिसर में दबंगो ने दी जान से मरने की धमकी-आंचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 65

– बेगूसराय में आज जातिवाद को लेकर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां दबंगों ने न्यायालय परिसर पहुंच कानून का पालन करने वालों के ऊपर मारपीट किया । इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो कानून से बेखौफ दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दे दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर की है इस बाबत पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर आज हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार से मुलाकात कर आपबीती बताई और आवेदन सौंपा।
भ्यू:- बीते 6 अगस्त को जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद्वार गांव में एक भोज का आयोजन था जिसमें अनुसूचित जाति के छट्ठू दास सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। भोज के दौरान एक खाश जाती ने एक साथ भोजन करने को लेकर विरोध किया । इस मामले को लेकर दोनों में वाद विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट की नौबत आई और दोनों तरफ से मामले दर्ज हो गए। अपने आवेदन में छट्ठू दास ने कहा है कि उक्त केस के संदर्भ में जब बेल कराने के लिए पीड़ित न्यायालय परिसर पहुंचा तो सुधीर सिंह ने खास संगठन के लोगों द्वारा जातिसूचक टिप्पणी करवाते हुए जान से मारने की धमकी दिलवाई है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जिस तरह से संगठन के लोगों ने थाने पर चढ़कर बवाल काटा है उसे देख लोग सहमे हुए है उन्होंने आवेदन में कहा कि जो लोग पुलिस चौकी पर चढ़कर बवाल काट सकता है तो हम गरीब लोगों को तो कभी भी वह अपने निशाने में ले सकता है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है।

 

Share This Article
Leave a comment