ओंकारेश्वर जनहित में बनाया श्मशान भवन को बना दिया आशियाना-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 17

ओंकारेश्वर जनहित में बनाया श्मशान भवन को बना दिया आशियाना शव को अंत्येष्टि के लिए लाने वाले बैठ रहे बाहर

तीर्थ नगरी ओकारेश्वर एवं आसपास से आने वाले मुर्दों (शव )को जलाने के लिए श्री जी मंदिर संस्थान द्वारा सिहस्थ मे लगभग एक करोड़ की लागत से बनाया गया था शमशान भवन पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के ठेकेदार एवं उनके लोगों द्वारा कब्जा कर शमशान को आशियाना बना लीया है जहा
वर्तमान में मजदूर निवास कर रहे हैं

समाजसेवी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि आर के कंस्ट्रक्शन भोपाल के द्वारा ओंकार पर्वत के बीच करोड़ों रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मार्कंडेय संयास आश्रम के पीछे लगभग एक करोड़ की लागत से बनाए गए श्मशान घाट पर ठेकेदार एवं ठेकेदार के मजदुरो द्वारा कब्जा किया गया है जहा सभी सामग्री पटक रखी है
नगर के जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद अध्यक्ष के साथ कीया अभद्र व्यवहार_
ओकारेश्वर के प्रतिष्ठित दंपत्ति प्रदीप कापरेले एवं उनकी धर्मपत्नी का अचानक दुखद निधन हो गया था जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं परिजन अंतिम संस्कार के लिए यहां बने श्मशान घाट पर गए थे जब रिमझिम वर्षा हो रही थी श्रीजी मंदिर संस्थान द्वारा बनाए भवन मे ठेकेदार के लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार कर बदतमीजी की गई थी उस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष अंतर सिंह बारे ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ओंकारेश्वर के कर्मचारियों को बुलाकर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे जिसे नगर परिषद के कर्मचारियों ने अध्यक्ष के आदेशों की धज्जियां उड़ाई
नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना पटेरिया से हमने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को सूचना दी गई है पिछले 6 दिन होने के बावजूद भी ना अतिक्रमण नही हटने से लोगो मे आक्रोश

Share This Article
Leave a comment