तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में एसडीएम ममता खेड़े के विरोध में धरना आंदोलन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 85

तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में एसडीएम ममता खेड़े के विरोध में धरना आंदोलन किया गया एसडीएम ममता खेड़े की तानाशाही के खिलाफ उस समय धरना आंदोलन करना पड़ा जब नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंडित उमेश पचोरी के पुत्र को ही एसडीएम ममता खेड़े के निर्देश पर मंदिर में दर्शन करने से रोका गया धरने में उमेश पचोरी ने कहा की जब मैंरे अपने पुत्र को ही दर्शन नहीं करने दिया जा रहा है वृद्धों को भी वीआईपी गेट से दर्शन नहीं कराया जा रहा हूं लेकिन अधिकारी एवं एसडी एम महोदया के मिलने वाले उसी गेट से दिन भर में मौखिक आदेश पर दर्शन करते रहते हैं जबकि मीटिंग में कहां गया था की किसी को भी उस गेट से दर्शन नहीं कराया जाएगा अपने ही आदेश का महोदया पालन नहीं कर रही हैं उसी को लेकर तीर्थ नगरी के पंडितों के साथ में नगर कांग्रेस ने भी धरना दिया महोदया के पति आर एस एस की अपने घर पर शाखाएं चलाते हैं एवं भाजपा नेता की स्कूल में पढ़ाते हैं एसडीएम महोदया भाजपा के कहने पर सरकार को बदनाम करने की नियत से उक्त सारे काम कर रही है जिससे कि मध्य प्रदेश की सरकार बदनाम हो एवं भाजपा के लोग विधानसभा में प्रश्न उठा कर सरकार की किरकिरी करें यह साजिश पुनासा एसडीएम कर रही है की माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सरकार कमजोर हो नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह सभी आरोप एसडीएम पुनासा पर लगाए जिसकी शिकायत फोन पर माननीय कलेक्टर महोदय खंडवा से की साथ ही माननीय एसपी साहब एवं मांधाता विधायक महोदय एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री जी से की गई साथ ही सभी से मांग की गई है की ओंकारेश्वर मंदिर का प्रभार एसडीएम महोदया से वापस लेकर किसी अन्य अधिकारी को दिया जाए

Share This Article
Leave a comment