पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी फरार

0
11

दीपक विश्वकर्मा

बाइक चोरी करने वाला एक आरोपी पुलिस के हिरासत से फरार होने का मामला सामने आया. मामला चिरमिरी के पूरी थाने का है, जहां रात करीब 1 बजे अभय मिश्रा को पुलिस ने पकड़कर थाने ला रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी जैसे ही थाने के अंदर प्रवेश की, वैसे ही गाड़ी से कूदकर आरोपी अभय मिश्रा फरार हो गया, फरार आरोपी का पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है!

 

आपको बता दें पूरा मामला एमसीबी जिले के नागपुर चौकी में, बाइक चोरी के मामले में शक के आधार पर अभय मिश्रा को पकड़कर पूछताछ किया गया तो, उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की, एक बाइक बिलासपुर में रखना बताया, जिस पर पुलिस ने उसको साथ में लेकर बिलासपुर गई, और चोरी की बाइक बरामद किया, और बिलासपुर से वापस आते वक्त जब पोड़ी थाने के पास गाड़ी पहुंची, तभी आरोपी अभय मिश्रा गाड़ी से कूद कर भाग गया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो आरोपी बाइक चोरी में शामिल थे, एक अभय मिश्रा और एक नाबालिग आरोपी है, और दो आरोपी चोरी के बाइक खरीदने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, फरार आरोपी अभय मिश्रा को पुलिस पूरे शहर में और जंगल में बड़े ही मुस्तैदी के साथ खोजबीन कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here