झुंझुनू-भारी मंत्री मीणा ढांढस बंधाने पहुंचे जतिन सोनी के आवास-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 19 at 10.36.46 AM

झुंझुनू।शहर के माननगर में पिछले 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर हुई लूट व गोली काण्ड के बाद बाइसराम उर्फ जतिन सोनी की मौत के बाद शुक्रवार को मृतक के परिजनो को सांत्वना देने जिले के प्रभारी मंत्री प्रसादी लाल मीणा व काग्रेंस जिला अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र सिंह पीडित परिवार के घर पहुंचे और जतिन सोनी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की ओर उसके पिता चन्द्र प्रकाश व अन्य परिजनो को ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को तुरन्त फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि इस परिवार की सुरक्षा के इंतजाम किया जाये तथा शेष फरार अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। इस मौके पर काग्रेंस जिला अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जयपुर सी.एम.ओ. में भी इस मामले की पुरी जानकारी दी। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी घटना से अवगत कराया गया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम स्वर्णकार समाज बन्धुओ ने ज्ञापन भी दियाऔर सहायता की मांग की। काग्रेंस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान भी पीडित परिवार के घर जाकर शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार से जितनी भी सहायता होगी सरकार द्वारा की जायेगी।

नहीं आ पाये मुख्यमंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री प्रसादी लाल मीणा, काग्रेंस जिला अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह, काग्रेंस जिला महासचिव तेजश्वनी शर्मा,युवा नेता एम.डी. चोपदार,रियाज फारूकी,युवा नेता मनोज मील सहित कई काग्रेंस नेताओ ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सम्पर्क कर गोली काण्ड में मरने वाले जतिन सोनी के परिवार जनो को शोक सवेंदना व्यक्त करने के लिए आग्रह किया गया लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लेट होने के कारण स्थगित कर दिया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 5 बजे बाद हैलिकॉप्टर की उडान की अनुमति नहीं मिलती है।उन्हें हरियाणा चुनाव में प्रचार के लिए नारनोल जाना था। हालांकि स्थानीय काग्रेंसी नेताओ की मनसा थी कि इस दर्दनाक घटना के लिए मुख्यमंत्री पीडित परिवार को सांत्वना देने 5 मिनट का समय दे।

Share This Article
Leave a comment